{"_id":"6924102036b731d899063bee","slug":"lekhpal-and-sangrah-ameen-suspended-for-negligence-in-sir-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर में लापरवाही: सात लेखपाल और संग्रह अमीन निलंबित, 14 का वेतन रोका, 24 को दिया नोटिस, देखिए लिस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर में लापरवाही: सात लेखपाल और संग्रह अमीन निलंबित, 14 का वेतन रोका, 24 को दिया नोटिस, देखिए लिस्ट
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:28 PM IST
सार
एसडीएम कोल महिमा राजपूत ने बताया कि लगातार आ रही लापरवाही की शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। भविष्य में भी ऐसी ही सख्ती बरती जाएगी।
विज्ञापन
एसआईआर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में बीएलओ द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर अलीगढ़ जिला प्रशासन ने 45 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। सात लेखपाल और अमीन संग्रह को निलंबित कर दिया गया है, 14 कर्मियों का वेतन रोका गया है। 24 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एसडीएम कोल महिमा राजपूत ने बताया कि लगातार आ रही लापरवाही की शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। भविष्य में भी ऐसी ही सख्ती बरती जाएगी।
Trending Videos
इनको किया निलंबित
अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र से जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। उनमें लेखपाल मीनू गोयल व पंकज सिंह, संग्रह अमीन राजपाल सिंह व विशन स्वरूप शामिल हैं। कोल विधानसभा क्षेत्र से संग्रह अमीन प्रवीण कुमार, संतोष कुमार और पी मिश्रा को निलंबित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनका रोका वेतन
शहर विधानसभा क्षेत्र से लेखपाल राष्ट्र गौरव, रामप्रकाश बघेल, रजनेश कुमार, अंकुर वार्ष्णेय, गोपाल सिंह, संग्रह अमीन सत्येंद्र सिंह चौहान और अनुदेशक रेनू मित्तल का वेतन रोका गया है। कोल विधानसभा क्षेत्र से अनुदेशक रामकिशन, अजय कुमार, लेखपाल प्रवीण कुमार, सोहेल अहमद, अमित आर्य, सचपाल, अनुदेशक धीरज कुमार, संतोष, अनिल भारद्वाज और प्रधानाध्यापक बृजेंद्र बाबू का वेतन रोका गया है।
इनको दिया नोटिस
जिन कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनमें शहर विधानसभा क्षेत्र से लेखपाल राजेश कुमार, संदीप गोस्वामी, सतीश चंद्र, दीप्सी, मधु राजपूत, महेंद्र सिंह, नितेंद्र सेंगर और अनिल कुमार शामिल हैं। इसी क्रम में संग्रह अमीन अवनीश कुमार, लोकेंद्र कुमार, दीन बहादुर, जगबीर सिंह और भगवान दास को नोटिस दिया गया है। कोल विधानसभा क्षेत्र से जिन कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। उनमें अनुदेशक अंकुर पचौरी, शिवकुमार, प्रमोद कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, प्रमोद सक्सेना, अंकुर पचौरी, धर्मवीर, खजान सिंह, कर्मी अबरार अहमद, लेखपाल भगवान सिंह और बुद्ध प्रकाश शामिल हैं।