Aligarh: चुनावी वादा ही बनकर रह गई है साथा चीनी मिल, गन्ना किसान परेशान, सीएम कर चुके हैं नई मिल लगाने का एलान
चीनी मिल का संचालन बंद रहने से गन्ना किसानों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज गन्ना किसान अब बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं।
विस्तार
अलीगढ़ जिले की एक मात्र चीनी मिल साथा को अपने जीर्णोद्धार की आस है। चुनाव से पहले खुद मुख्यमंत्री यहां आकर नई चीनी मिल लगाने का एलान कर चुके हैं। इसके बाद भी यहां चीनी मिल को लेकर अभी तक कोई सुगबुगाहट देखने को नहीं मिली है। इससे गन्ना किसान परेशान हैं। उन्हें अपने गन्ने को लेकर दूसरे जिलों में जाना पड़ रहा है।
प्रमुख सचिव स्तर से भी मिल की नई यूनिट लगाने के संबंध में पत्र भी जारी किया गया है, लेकिन चीनी मिल के निर्माण की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है। आज भी चीनी मिल को अपने उद्धार का इंतजार है। चीनी मिल का संचालन बंद रहने से गन्ना किसानों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज गन्ना किसान अब बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। किसान नेता डाॅक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने बताया कि चीनी मिल शुरू कराने की मांग पूरी न हुई तो 15 दिसंबर से गन्ना किसान 300 ट्रैक्टर-ट्राॅली से कलक्ट्रेट पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
चीनी मिल के बंद रहने से गन्ना की खेती से मोह भंग हो रहा है। अपने गन्ने को दूसरी चीनी मिलों में लेकर जाना पड़ रहा है।- राॅबी सिंह, जवां
जिले में चीनी मिल होने के बाद भी दूसरी चीनी मिलों तक अपना गन्ना लेकर जाना पड़ रहा है। इससे कीमती समय और भाड़ा देना पड़ रहा है।- सोनू, चंडाैस
मंडल की एक मात्र चीनी मिल को सरकार को शुरू करना चाहिए। इससे किसानों को लाभ मिलेगा और जिले में गन्ने का रकबा बढ़ेगा।- पवन शर्मा, रायपुर
बंद पड़ी साथा चीनी मिल को चालू कराने का चुनाव से पूर्व एलान किया था, इसके बाद भी अब तक मिल को चालू नहीं कराया गया है।- काैशल कुमार, देहली
गन्ना-चीनी मिल की स्थिति
- साथा चीनी मिल की स्थापना : 1969
- स्थापना के समय पेराई क्षमता : 12500 क्विंटल प्रतिदिन
- साथा मिल को आवंटित : 950 हेक्टेयर क्षेत्र का गन्ना
- शेष गन्ना : साबितगढ़ मिल बुलंदशहर, न्यौली मिल कासगंज समेत अन्य मिलों में स्थानांतरित
- जिले में वर्तमान में गन्ने का कुल रकबा : 4500 हेक्टेयर
- कुल गन्ना किसान : 11 हजार
- कुल उत्पादन : 36 लाख क्विंटल
- जिले में कुल गन्ना क्रय केंद्र : 15