AMU: छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों में आक्रोश, धरना, पेट्रोल की बोतल ले जाने पर पकड़ा छात्र
धरने पर बैठे छात्रों ने आरोप लगाया कि एएमयू केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव न कराना लोकतंत्र की हत्या है। चेतावनी दी कि अगर जल्द चुनाव अधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की गई कि तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
विस्तार
एएमयू में 19 जनवरी को छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों का आक्रोश एक बार फिर भड़क गया। उन्होंने हंगामा करके बाब-ए-सैयद पर धरना दे दिया। इससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। छात्रों ने इंतजामिया के खिलाफ नारेबाजी भी की। इंतजामिया ने दिसंबर 2025 में चुनाव कराने का आश्वासन दिया था। प्रदर्शनकारी छात्र को पुलिस ने लाइब्रेरी के अंदर पेट्रोल की बोतल ले जाने पर पकड़ लिया है।
दोपहर दो बजे लाइब्रेरी कैंटीन में छात्र एकत्र हो गए। छात्र नेताओं ने कहा कि चुनाव न होने से छात्रों के अधिकारों का हनन हो रहा है। छात्रों ने पहले लाइब्रेरी कैंटीन में एकत्र होकर छात्रसंघ चुनाव को लेकर अलख जगाई। फिर जुलूस की शक्ल में बाब-ए-सैयद पहुंचे। यहां धरना प्रदर्शन के चलते बाब-ए-सैयद को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, जिससे इस गेट से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।
हालांकि, यूनिवर्सिटी के दूसरे गेट से वाहनों का आवागमन जारी रहा। छात्र नेता गय्यूम हुसैन, इब्राहिम और सोनपाल ने कहा कि वर्ष 2019 से एएमयू में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए हैं, जो लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंतजामिया ने दिसंबर में चुनाव कराने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि एएमयू केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव न कराना लोकतंत्र की हत्या है। चेतावनी दी कि अगर जल्द चुनाव अधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की गई कि तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस संबंध में डिप्टी प्रॉक्टर प्रो. हशमत अली खान ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया।
लाइब्रेरी में पेट्रोल की बोतल ले जाने पर पकड़ा छात्र
एएमयू में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर बाब-ए-सैयद पर धरना देने वाले एक छात्र को थाना सिविल लाइन पुलिस ने लाइब्रेरी में पेट्रोल की बोतल ले जाने पर पकड़ लिया। पुलिस ने छात्र पर कार्रवाई की है। अलीगढ़ पुलिस ने एक्स पर ट्विट कर बताया कि लगाये गए आरोपों के दृष्टिगत युवक को हिरासत में लिया गया, अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई ।
