{"_id":"696f588b3e905424580589f5","slug":"blast-at-the-house-of-a-retired-amu-employee-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: सेवानिवृत एएमयू कर्मी के घर धमाका, रसोई की दीवार गिरी, दीवारों में पड़ी दरारें, जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: सेवानिवृत एएमयू कर्मी के घर धमाका, रसोई की दीवार गिरी, दीवारों में पड़ी दरारें, जांच जारी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 20 Jan 2026 03:59 PM IST
विज्ञापन
सार
धमाके के कारण अंदर का सामान अस्त-व्यस्त हो गया था। रसोई की दीवार टूटकर जमीन पर गिर गई और कई जगह दरारें पड़ गईं। धमाका किस वजह से और किस चीज में हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
घर में हुए धमाके के बाद जांच करते दमकल कर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के सिविल लाइंस के किला रोड पर एएमयू के सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर 18 रात अचानक तेज धमाका हो गया। इस कारण घर की दीवारों में दरारें पड़ गईं और रसोई की एक दीवार टूटकर गिर गई।
Trending Videos
पुलिस के साथ दमकल व फील्ड यूनिट की टीम भी पहुंच गई। प्रारंभिक रूप से धमाका वायरिंग स्पार्क से होने का अंदेशा है, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल नमूने संकलित कर भेजे गए हैं। किला रोड आफताब मंजिल कंपाउंड के मकान नंबर 4/4 डी में मसूद अख्तर अकेले रहते हैं। वह एएमयू से सेवानिवृत्त हैं। देर रात उनके घर में पड़ोसियों ने गैस सिलिंडर फटने की सूचना पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दमकल व पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन मकान में कहीं भी आग नहीं लगी थी। धमाके के कारण अंदर का सामान अस्त-व्यस्त हो गया था। रसोई की दीवार टूटकर जमीन पर गिर गई और कई जगह दरारें पड़ गईं। धमाका किस वजह से और किस चीज में हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। एहतियातन डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया। पुलिस को मसूद अख्तर ने बताया कि सिलिंडर के ऊपर तापने के लिए एक सिस्टम लगाया गया था, जो अचानक फट गया।
पड़ोसी मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि अविवाहित मसूद अख्तर मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। उनकी बहन व भांजी लंदन में रहती हैं। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि नमूनों की जांच के बाद तस्वीर साफ हो सकेगी। धमाके की वजह अभी साफ नहीं है।
