सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Dorilal ran 25 meters to save his life

Aligarh News: जान बचाने के लिए 25 मीटर तक भागे डोरीलाल

संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़ Updated Sun, 14 Sep 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन
Dorilal ran 25 meters to save his life
विज्ञापन
कोठरी से लेकर खेत में शव मिलने के स्थान तक करीब 25 मीटर के फासले में खून के छींटे पड़े हुए थे, जो उनके संघर्ष की गवाही दे रहे थे। पुलिस और परिजनों का अनुमान है कि हत्यारोपियों ने नलकूप पर ही वहां रखे भाले से प्रहार किया और वह उनसे बचने के लिए भागे होंगे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें खेत में घेरकर मार डाला।
loader
Trending Videos


गांव केवल गढ़ी- महमूदपुर मार्ग पर डोरीलाल उपाध्याय के खेत हैं, वहीं नलकूप भी है, जिसमें वह पिछले 30 साल से सोते आ रहे थे। हाल ही में बाजरे की फसल कटी थी, जिसके कट्टे भी कोठरी में रखे हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिजनों का कहना है कि हमलावरों ने नलकूप में सोते समय ही उनपर वार किया होगा। एक वार बाजरे की बोरी में लगा, जिससे बाजरे की बोरी फट गई। ऐसा उनके हमला रोकने की कोशिश करने के दौरान हुआ होगा। वह बचने के लिए भागे होंगे, लेकिन हमलावर लगातार प्रहार करते रहे, जिसकी वजह से कोठरी से खेत की करीब 25 मीटर की दूरी तक निशान बने हुए हैं।

बेरहमी से ताबड़तोड़ वार कर ली जान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पूरे शरीर पर 21 घाव के निशान हैं। दोनों घुटने पर दो चोट के निशान हैं। शरीर के दाहिने हिस्से पर भाले से एक और बाएं हिस्से पर 16 वार किए गए। शरीर के अंदर के अंग फट गए। सीने पर वार से फेफड़ा, पेट पर किए वारों से लिवर और किड़नी फट गई। रिपोर्ट के अनुसार अधिक खून बहने की वजह से डोरी लाल की मौत हुई है।

चार दिन में हत्या की तीन वारदात बनीं पुलिस के लिए चुनौती



सादाबाद क्षेत्र में पिछले चार दिनों में हुई हत्या की वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।

मंगलवार की शाम छह बजे गांव अर्जुनपुर में दलित पशु मित्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद परिजनों ने थाने पर हंगामा किया और आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर जाम लगाया। बुधवार को भी गांव अर्जुनपुर में जमकर बवाल हुआ था। बृहस्पतिवार की रात को आगरा के टेड़ी बगिया के रहने वाले ऑटो चालक सलीम की गोली मारकर हत्या की गई थी। अब शुक्रवार की रात को गांव केवलगढ़ी के रहने वाले वृद्ध किसान डोरीलाल की हत्या की वारदात हो गई। हालांकि पशु मित्र की हत्या में पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अन्य दो वारदात में पुलिस को हत्यारोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed