{"_id":"68c59df572ff659eb4096675","slug":"watchman-son-molested-a-student-in-college-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: कॉलेज में चौकीदार के बेटे ने छात्रा से की छेड़खानी, पीटते हुए फाड़े कपड़े, आरोपी दबोचा, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: कॉलेज में चौकीदार के बेटे ने छात्रा से की छेड़खानी, पीटते हुए फाड़े कपड़े, आरोपी दबोचा, मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 10:08 PM IST
विज्ञापन
सार
बेटी रोजाना की तरह कॉलेज गई थी। कॉलेज में ही चौकीदार के बेटे ने कमरे में ले जाकर छेड़खानी की। वह धमकी देकर भाग दिया कि किसी को बताया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में बन्नादेवी क्षेत्र के बाबू सिंह इंटर कॉलेज में 12 सितंबर को पहली कक्षा की छात्रा संग कॉलेज के ही चौकीदार के बेटे ने छेड़खानी कर दी। आरोपी ने छात्रा को पीटते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। 13 सितंबर को परिजनों ने आरोपी को कॉलेज से खींचकर पीटते हुए मोहल्ले में घुमाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Trending Videos
एसएचओ बन्नादेवी एसपी सिंह के अनुसार लोधा क्षेत्र की आठ वर्षीय बच्ची बन्नादेवी के गढ़िया एलमपुर के बाबू सिंह इंटर कॉलेज में पहली कक्षा की छात्रा है। पिता की ओर से थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनकी बेटी रोजाना की तरह 12 सितंबर को कॉलेज गई थी। यहां कॉलेज परिसर में ही परिवार संग रहने वाले चौकीदार के 19 वर्षीय बेटे ने कमरे में ले जाकर छेड़खानी की। वह धमकी देकर भाग दिया कि किसी को बताया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब बच्ची घर आई तो वह डरी हुई थी। परिजनों के पूछने पर उसने पूरा वाक्या बताया। इस पर परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए 13 सितंबर सुबह कॉलेज पहुंच गए। वहां प्रधानाचार्य से शिकायत करते हुए हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने यह कहते हुए रिवाल्वर से धमकाया कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार दूंगा। इस पर परिजन बिफर गए। इसी बीच बच्ची के इशारे पर आरोपी को खींचकर परिजन बाहर ले आए। यहां उसे जमकर पीटा उसके बाद मोहल्ले में घुमाते हुए जमकर बेइज्जत किया।
हंगामे की सूचना पर बन्नादेवी पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह मामला शांत कराकर परिजनों को थाने लाया गया। पुलिस ने गोलू के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट व पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया तब जाकर परिजन शांत होकर घर गए।
परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया था। परिवार के आरोपों के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य पर धमकाने के आरोपों की जांच की जाएगी। जांच के आधार पर कार्रवाई तय होगी। -मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी