सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Final report filed against RJD spokesperson Priyanka Bharti rejected

Aligarh News: आरजेडी प्रवक्ता प्रियंका भारती के खिलाफ दायर अंतिम रिपोर्ट खारिज, अग्रिम विवेचना के आदेश

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sat, 13 Sep 2025 09:04 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रियंका भारती ने लाइव टीवी डिबेट में मनु स्मृति पर विवादित बयान दिया था। साथ ही पूर्व नियोजित तरीके से अपमान के साथ फाड़ने का आरोप था। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं।

Final report filed against RJD spokesperson Priyanka Bharti rejected
कोर्ट - फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आरजेडी की प्रवक्ता प्रियंका भारती के खिलाफ अलीगढ़ के रोरावर थाने में दर्ज मुकदमे में दायर अंतिम रिपोर्ट अदालत ने खारिज कर दी है। अदालत ने इस मुकदमे में अग्रिम विवेचना के आदेश देते हुए प्रगति से अवगत कराने को कहा है। यह मुकदमा मनु स्मृति पर दिए गए बयान व उसे फाड़ने पर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के संगठन मंत्री व कथावाचक आचार्य भरत तिवारी ने दर्ज कराया था।

loader
Trending Videos


रोरावर थाने में 29 दिसंबर 2024 को दर्ज मुकदमे के अनुसार प्रियंका भारती ने लाइव टीवी डिबेट में मनु स्मृति पर विवादित बयान दिया था। साथ ही पूर्व नियोजित तरीके से अपमान के साथ फाड़ने का आरोप था। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में अंतिम रिपोर्ट अदालत में दायर कर दी। पुलिस का तर्क था कि यह घटना चूंकि दिल्ली में हुई है, इसलिए यहां विवेचना नहीं हो सकती।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस पर भरत तिवारी ने अधिवक्ता के माध्यम से पुलिस अंतिम रिपोर्ट के खिलाफ आपत्ति दायर की। इसमें उनके अधिवक्ता अरुण चौहान की ओर से यह दलील दी गई कि इस तरह के मामलों में बीएनएसएस में यह प्रावधान है कि किसी भी मुकदमे की विवेचना के साथ ट्रायल वहां भी चल सकता है, जहां उसे देख सुनकर किसी की भावना आहत हुई हो।

इसी तर्क को ध्यान में रखते हुए सिविल जज एफटीसी राशि तोमर की अदालत ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट खारिज कर अग्रिम विवेचना के आदेश दिए हैं। साथ में विवरण भी तलब किया है। इस मुकदमे को पुलिस ने 29 दिसंबर को दर्ज किया था। इसके ठीक दो दिन बाद यानि 31 दिसंबर को इस तर्क के साथ अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी कि घटना दिल्ली में हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed