{"_id":"68c5a5f049d62e78fa0215c3","slug":"robbery-solved-within-24-hours-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: लूट को अंजाम देने वाले मुनीम व उसके भाई को भेजा जेल, अब रकम वापसी की होगी प्रक्रिया पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: लूट को अंजाम देने वाले मुनीम व उसके भाई को भेजा जेल, अब रकम वापसी की होगी प्रक्रिया पूरी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 10:42 PM IST
विज्ञापन
सार
हाथरस के चामड़ गेट निवासी पीतल कारोबारी नितिन अग्रवाल का मुनीम दीपक बृहस्पतिवार को बाइक पर 10.40 लाख रुपये बैग में लेकर मथुरा जा रहा था। मथुरा बरेली हाईवे पर गोरई क्षेत्र में साथिनी के पास पहुंचने पर उसने करीब साढ़े तीन बजे पुलिस को खुद के साथ लूट की सूचना दी थी।

लूट को अंजाम देने वाला मुनीम व उसका भाई दबोचा
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के पीतल कारोबारी के मुनीम दीपक द्वारा अपने भाई कृष्णा संग मिलकर 10.40 लाख रुपये की लूट कराने के खुलासे के बाद 13 सितंबर को दोनों जेल भेज दिए गए। इससे पहले पीतल कारोबारी नितिन अग्रवाल ने परिजनों संग पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस का आभार जताया। अब रकम को अदालत के जरिये कारोबारी को वापस कराया जाएगा।

Trending Videos
एसपी देहात अमृत जैन के अनुसार हाथरस के चामड़ गेट निवासी पीतल कारोबारी नितिन अग्रवाल का मुनीम दीपक बृहस्पतिवार को बाइक पर 10.40 लाख रुपये बैग में लेकर मथुरा जा रहा था। मथुरा बरेली हाईवे पर गोरई क्षेत्र में साथिनी के पास पहुंचने पर उसने करीब साढ़े तीन बजे पुलिस को खुद के साथ लूट की सूचना दी थी। सीसीटीवी व सर्विलांस जांच में शुक्रवार दोपहर तक यह स्पष्ट हो गया था कि रुपयों का बैग खुद दीपक ने बुलेट सवार अपने भाई कृष्णा को दे दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि दोनों को 13 सितंबर को जेल भेज दिया गया। 15 सितंबर को न्यायालय खुलने पर रकम वापसी की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। एसएसपी संजीव सुमन ने भी खुलास करने वाली टीम को बधाई दी है।