क्षेत्र के गांव कदमपुर में बृहस्पतिवार की सुबह एक प्लॉट में निर्माण कार्य के दौरान बंटवारे को लेकर एक ही खानदान के दो पक्षों के बीच मारपीट के साथ पथराव हो गया, झोपड़ी में आग लगा दी गई। घटना में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए।
गांव के जंगाली सिंह ने बताया कि वह सुबह करीब आठ बजे अपने प्लॉट में मकान का निर्माण करा रहे थे, तभी परिवार के ही प्रभुदयाल पुत्र अपने परिवार सहित आए और बोले कि प्लॉट में मेरा भी हिस्सा है। ग्रामीणों के मुताबिक इसी बात पर दोनों में कहासुनी होने के साथ मारपीट होने कके साथ पथराव होने लगा, इस बीच जंगाली की झोपड़ी में किसी ने आग लगा दी, जिससे उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, मारपीट और पथराव में एक पक्ष से जंगाली सिंह, उसकी पत्नी चरन देवी, पुत्रवधू सुनीता व नातिन अंजलि घायल हो गए, दूसरे पक्ष से प्रभु दयाल, बेटे मानपाल, कुमरसेन, पुत्रवधू राजकुमारी घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को छर्रा सीएचसी भेज दिया। थाना प्रभारी कुलवीर सिंह ने बताया कि जंगाली सिंह व प्रभु दयाल के बीच प्लॉट के बंटवारे को लेकर मारपीट हुई है। झोपड़ी में आग जंगाली ने खुद लगाई है, घायलों को अस्पताल भेजा है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।