सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Fear of names in the world of crime

क्राइम की दुनिया में नामों का खौफ: डॉक्टर डैथ-छैला, शाका, डैडी और जाने क्या क्या, उपनाम से है जिनको जाना जाता

अभिषेक शर्मा, अमर उजाला, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Mon, 17 Nov 2025 10:26 AM IST
सार

जट्टारी में पुलिस को गोली मारकर भागे शाका की तलाश में पुलिस एक शहर से दूसरे शहर दौड़ रही है। उसका असली नाम ओमप्रकाश है लेकिन इस नाम से अब उसे कोई नहीं जानता।

विज्ञापन
Fear of names in the world of crime
डॉक्टर डेथ उर्फ देवेंद्र शर्मा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जरायम की दुनिया में नामों का भी खौफ है। अलीगढ़ जिले में जितने भी दुर्दांत अपराधी रहे हैं सभी ने उपनाम से दहशत कायम की है। अलीगढ़ में ही डैडी, डॉक्टर डैथ, छैला और शाका ऐसे अपराधी रहे जिनका उपनाम क्राइम की दुनिया में खूब गूंजा। जट्टारी में पुलिस को गोली मारकर भागे शाका की तलाश में पुलिस एक शहर से दूसरे शहर दौड़ रही है। उसका असली नाम ओमप्रकाश है लेकिन इस नाम से अब उसे कोई नहीं जानता।

Trending Videos

ये बिल्कुल सही है कि अपराध जगत में अपराधियों के उपनाम चर्चित होते हैं। मगर लोगों को उनसे डरने की जरूरत नहीं। ऐसे लोगों के लिए पुलिस अपना काम करती रहती है। यह एक सामाजिक समस्या कही जा सकती है।-नीरज जादौन, एसएसपी

विज्ञापन
विज्ञापन


पुराने समय के कुछ चर्चित नाम

  • सुरेंद्र उर्फ डैडी: जिले की सबसे चर्चित रंजिश से जुड़ा का यह नाम एक वक्त खूब गूंजता था। अकराबाद के उकावली गांव के डैडी का नाम 24-25 वर्ष की आयु में सुर्खियों में आया। 35 वर्ष की आयु में मृत्यु के बाद नाम आज भी चर्चाओं में रहता है।
  • इंद्रपाल उर्फ ताऊ: जिले के पिसावा क्षेत्र के इस नाम का खौफ अपने जिले से ज्यादा आसपास के जिलों व उत्तराखंड में रहा। लूट-डाके के लिए जाना जाने वाला ताऊ जेल में भी अपने शार्गिदों को अपराध की ट्रेनिंग देने का मास्टर रहा। पुलिस अभिरक्षा में बुलंदशहर के सराफ शोरूम को लूट को अंजाम दिया।
  • सुहेल उर्फ छैला: शहर की सियासी रंजिश में उभरा यह नाम एक समय में खासा सुर्खियों में रहा। हत्या सरीखे अपराध में उभरे छैला के नाम का अपना अलग डर था। सियासी रंजिश में ही छैला की हत्या के बाद आज भी उसके नाम की चर्चाएं रहती हैं।
  • हारिश उर्फ डल्ला: शहर के ऊपरकोट इलाके के अपराधी की अपनी अलग दहशत थी। इसके जरायम रिकार्ड में यह भी दर्ज है कि डल्ला के फेर में पहली बार दीवानी व जेल के भीतर गोलियां तक चलीं। डल्ला को पकडऩे के लिए भी पुलिस बल सोच समझकर जाता था।


कुछ पुराने नाम ये भी
पुराने समय में कुछ नाम ऐसे भी थे, जिन्हें लोग आज भी याद कर लेते हैं, जिनमें चिल्लउआ-बिल्उआ की जोड़ी मशहूर थी। इसके अलावा बाद में राकेश उर्फ चेचे, रोहताश उर्फ भुजंगी, सादिक उर्फ बाबा, हारिस उर्फ गट्टा, भानु प्रकाश उर्फ बनिया, अनिल उर्फ चीता, कुख्यात अपराधी पंकज उर्फ भोला आदि नाम भी सुर्खियों में रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed