{"_id":"691ae77dccc991c64101daf4","slug":"high-speed-max-loader-hits-bike-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: तेज रफ्तार मैक्स लोडर ने बाइक में मारी टक्कर, पेट्रोल पंप मैनेजर की मौत, साथी गंभीर, दिल्ली एम्स रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: तेज रफ्तार मैक्स लोडर ने बाइक में मारी टक्कर, पेट्रोल पंप मैनेजर की मौत, साथी गंभीर, दिल्ली एम्स रेफर
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 17 Nov 2025 02:45 PM IST
सार
विनय कुमार रावत अपने साथी दीपक के साथ छर्रा से वापस लौट रहे थे। सांकरा–नानऊ मार्ग पर गांव नगला अटा के समीप देर शाम पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक मैक्स लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। विनय की मौत हो गई और दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
मृतक विनय
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
तेज रफ्तार से आ रहे मैक्स लोडर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पेट्रोल पंप मैनेजर की मौत हो गई। बाइक सवार साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
अलीगढ़ में दादों के शिवनगर निवासी 35 वर्षीय विनय कुमार रावत पुत्र भजनलाल अपने छर्रा के राजनगर निवासी साथी दीपक पुत्र शास्त्री के साथ छर्रा से वापस लौट रहे थे। सांकरा–नानऊ मार्ग पर गांव नगला अटा के समीप 16 नवंबर देर शाम पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक मैक्स लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क किनारे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर मार कर भाग रही मैक्स लोडर को पीछा कर पकड़ लिया गया। राहगीरों की सूचना पर परिजन वहां पहुंच गए। परिजन घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने विनय को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपक की हालत गंभीर होने पर 17 नवंबर सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
मृतक विनय अपने पीछे पत्नी, एक बेटा तथा एक बेटी को रोते-बिलखते छोड़ गया। वह सांकरा स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। उधर, सूचना पाकर पहुंची पुलिस मैक्स वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।