{"_id":"691ad24e596b47971c075e91","slug":"retired-head-constable-dies-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से सेवानिवृत हैड कांस्टेबल की मौत, परिवार में छाया मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से सेवानिवृत हैड कांस्टेबल की मौत, परिवार में छाया मातम
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:14 PM IST
सार
अलीगढ़ के गभाना स्थित हाईवे बाईपास टमकौली तिराहे पर सेवानिवृत हैड कांस्टेबल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से सेवानिवृत हैड कांस्टेबल की मौत हो गई।
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एक अज्ञात वाहन ने सेवानिवृत हैड कांस्टेबल को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार शामली के गढ़ी पुख्ता थाना अंतर्गत मालैडी निवासी 52 वर्षीय कृष्ण कांत शर्मा पुत्र निरंकार शर्मा हैड कांस्टेबल थे। उन्होंने मार्च में एटा से स्वैच्छिक सेवानिवृति ली थी। 16 नवंबर देर रात अलीगढ़ के गभाना स्थित हाईवे बाईपास टमकौली तिराहे पर उनमें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर से कृष्ण कांत शर्मा की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया। कृष्ण कांत शर्मा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के परिजन सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं। अभी तक अज्ञात वाहन का पता नहीं चला है।