{"_id":"689ef33f1024692c910ab778","slug":"flag-hoisting-at-aligarh-airport-on-independence-day-2025-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्वतंत्रता दिवस: अलीगढ़ हवाई अड्डे पर हुआ ध्वजारोहण, लगे वंदे मातरम्-भारत माता की जय के नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वतंत्रता दिवस: अलीगढ़ हवाई अड्डे पर हुआ ध्वजारोहण, लगे वंदे मातरम्-भारत माता की जय के नारे
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 15 Aug 2025 02:14 PM IST
सार
स्वतंत्रता दिवस अलीगढ़ हवाई अड्डे पर ध्वजारोहण किया गया। तदौपरांत सभी ने मिलकर वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाए। वहां पर सभी ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की उन्नति और गौरव को सर्वोपरि रखेंगे।
विज्ञापन
अलीगढ़ हवाई अड्डे पर निदेशक एस.एस. अग्रवाल ध्वजारोहण करते हुए
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ हवाई अड्डे पर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया। सुबह आठ बजे हवाई अड्डे के निदेशक एस.एस. अग्रवाल ने सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिकों के साथ एयरपोर्ट परिसर में ध्वजारोहण किया। तिरंगा फहरते ही वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगे। तदोपरांत राष्ट्रगान हुआ।
Trending Videos
निदेशक एस.एस. अग्रवाल ने स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यह दिन केवल गर्व का नहीं, बल्कि संकल्प का भी है। हमें अपनी स्वतंत्रता को बनाए रखने और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने के लिए अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि अलीगढ़ हवाई अड्डे स्वतंत्रता दिवस का आयोजन केवल तिरंगे के सम्मान का प्रतीक नहीं था, बल्कि यह अनुशासन, एकता और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम की अद्वितीय मिसाल भी बना। वहां पर सभी ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की उन्नति और गौरव को सर्वोपरि रखेंगे।
