Aligarh: 500 डिलीवरी बॉय आज हड़ताल पर, नए साल पर ऑनलाइन ऑर्डर पहुंचना होगा मुश्किल
हड़ताल का असर अलीगढ़ के करीब 150 रेस्टोरेंट और होटलों के बिजनेस पर पड़ सकता है, क्योंकि नए साल की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन ऑर्डर में भारी उछाल रहता है।
विस्तार
क्या कहते हैं डिलीवरी बॉय
हमें 11-11 घंटे काम करना पड़ रहा है, पैसा बहुत कम है। इसलिए 31 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे।- राजकुमार, धनीपुर मंडी
ऑर्डर रद्द होने पर हमें सिर्फ 10 रुपये मिलते हैं, जो मेहनत के मुकाबले कुछ भी नहीं है।- प्रमोद कुमार, गांव कोछोड़
करीब 500 डिलीवरी बॉय इस समस्या से जूझ रहे हैं। अब पैसा बढ़ाने और ठोस नियम बनाने का समय आ गया है।- पिंटो, नगला मौलवी
ट्रैफिक और अन्य दिक्कतों के बीच 10 मिनट की डेडलाइन बहुत कम है, इसे बढ़ाना चाहिए।- सोनू , नौरंगाबाद
कंपनी का पक्ष
डिलीवरी प्लेटफॉर्म के सप्लाई मैनेजर जियाउल इस्लाम ने बताया कि उनकी टीम 31 दिसंबर को मौके पर मौजूद रहेगी। कर्मचारियों से बातचीत जारी है और मामले का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
