सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Four people suspended including a traffic inspector

Aligarh: जाम पर बिफरे कप्तान, टीआई सहित चार निलंबित, सड़क से सवारी भर रही थीं बसें, बतिया रहे थे यातायातकर्मी

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sat, 24 Jan 2026 10:21 AM IST
विज्ञापन
सार

अलीगढ़ एसएसपी सारसौल चौराहे पहुंचे तो वहां जाम लगा हुआ था। रोडवेज बसकर्मी सड़कों पर बसें खड़ी कर सवारियां भर रहे थे। जाम लग रहा था। यातायातकर्मी बैठे बातचीत कर रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों को देखकर अचानक से हड़बड़ाए यातायातकर्मी हरकत में आए।

Four people suspended including a traffic inspector
रामघाट रोड पर लगे जाम में फंसी एंबुलेंस व वाहन सवार - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ शहर में जाम को लेकर मच रहे शोर पर बिफरे एसएसपी नीरज जादौन ने टीआई कमलेश कुमार सहित चार यातायात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। उन्होंने 22 जनवरी को अचानक सारसौल चौराहा पर पहुंचकर हालात देखे। रोडवेज बसकर्मी सड़कों पर बसें खड़ी कर सवारियां भर रहे थे। जाम लग रहा था। यातायातकर्मी बैठे बातचीत कर रहे थे। इसकी समीक्षा के आधार पर 23 जनवरी को एसएसपी ने ये कार्रवाई की है।

Trending Videos


शहर में इन दिनों यातायात अव्यवस्था को लेकर शोर मचा हुआ है। रामघाट रोड सहित उससे जुड़े मार्गों पर सड़क आदि निर्माण के चलते हालात खराब हैं। इसी शोर के बीच उन्हें यह शिकायतें मिल रही थीं कि सारसौल चौराहा पर बसें सडक़ पर खड़ी कर सवारियां भरी जाती हैं। जाम लगता है। यातायातकर्मी उस तरफ ध्यान नहीं देते।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी दोपहर एसएसपी अचानक से वहां पहुंच गए। उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि बसों के चलते जाम लग रहा है और यातायातकर्मी आराम से बैठे बात कर रहे हैं। यह भी देखने में आया कि वरिष्ठ अधिकारियों को देखकर अचानक से हड़बड़ाए यातायातकर्मी हरकत में आए।

इसकी समीक्षा के आधार पर एसएसपी ने वहां ड्यूटीरत टीएसआई महेश चंद्र, मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार व सिपाही मनीष कुमार को निलंबित कर दिया। साथ में सही पर्यवेक्षण न करने व जाम से निपटने को सार्थक प्रयास न करने पर टीआई कमलेश कुमार को भी निलंबित कर दिया है। एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि इस तरह की लापरवाही अनुचित है। सिर्फ अधिकारियों व वीवीआईपी मूवमेंट के समय ही सक्रियता दिखती है। बाकी समय आम आदमी जाम से जूझता रहता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed