{"_id":"697465ca77d93cb79503404d","slug":"amu-considers-re-installing-cv-raman-portrait-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"AMU: नोबेल पुरस्कार विजेता सर सीवी रमन की तस्वीर पुनः लगाने पर विचार, वीसी से हुई थी शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AMU: नोबेल पुरस्कार विजेता सर सीवी रमन की तस्वीर पुनः लगाने पर विचार, वीसी से हुई थी शिकायत
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार
मुख्य दीवार से सर सीवी रमन सहित प्रो. आर्थर कॉम्पटन, प्रो. अब्दुस सलाम और प्रो. टी. काजीता जैसे महान वैज्ञानिकों की तस्वीरें हटा दी गईं थीं। भारी विरोध और हंगामे के बाद प्रशासन ने अन्य वैज्ञानिकों की तस्वीरें तो एक पैनल में वापस लगा दीं, लेकिन सर सीवी रमन की तस्वीर को अब तक जगह नहीं दी गई है।
एएमयू
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
एएमयू के भौतिकी विभाग में नोबेल पुरस्कार विजेता सर सीवी रमन की तस्वीर पुनः लगाने पर विचार किया जा रहा है। छात्रों और प्रोफेसरों के बीच इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि भारत का नाम रोशन करने वाले वैज्ञानिक की तस्वीर को हटाने के पीछे क्या मंशा थी। इस मामले में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अनीसुल ऐन उस्मानी ने विरोध जताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की थी।
Trending Videos
पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनीसुल ऐन उस्मानी के अनुसार 15 अक्तूबर 2025 को विभाग के प्रवेश द्वार की मुख्य दीवार से सर सीवी रमन सहित प्रो. आर्थर कॉम्पटन, प्रो. अब्दुस सलाम और प्रो. टी. काजीता जैसे महान वैज्ञानिकों की तस्वीरें हटा दी गईं थीं। भारी विरोध और हंगामे के बाद प्रशासन ने अन्य वैज्ञानिकों की तस्वीरें तो एक पैनल में वापस लगा दीं, लेकिन सर सीवी रमन की तस्वीर को अब तक जगह नहीं दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रो. उस्मानी ने कहा कि ये तस्वीरें 28 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर लगाई गईं थीं। उन्होंने इसे भारतीय विज्ञान और राष्ट्रीय गौरव का अपमान बताते हुए कहा कि भारत के एकमात्र भौतिकी नोबेल विजेता की तस्वीर न लगाना बेहद खेदजनक है। प्रो. उस्मानी ने इस विषय में 15 अक्तूबर को ही कुलपति से लिखित शिकायत की थी, लेकिन लंबे समय तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर अब यह मामला तूल पकड़ा।
भौतिक विभाग में डाॅ. सीवी रमन की तस्वीर हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की जांच चल रही है। तस्वीर फिर से लगाने पर विचार किया जा रहा है।-प्रो. आसिम जफर, कुलसचिव, एएमयू
