Aligarh News: गर्भपात किट की तस्करी मामले में हरियाणा पुलिस की दबिश, फफाला मार्केट में मारा छापा
दवा व्यापारियों ने टीम को स्पष्ट किया कि जहां हरियाणा में इन दवाओं पर प्रतिबंध है, वहीं उत्तर प्रदेश में नियमानुसार इनकी बिक्री पर रोक नहीं है।
विस्तार
हरियाणा के फरीदाबाद में गर्भपात किट की एक बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद 23 जनवरी सुबह जांच की आंच अलीगढ़ तक पहुंच गई। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के प्रमुख दवा बाजार फफाला मार्केट में छापा मारा। टीम की इस अचानक कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों में खलबली मच गई।
सप्लाई चेन की तलाश में पहुंची टीम के अनुसार हरियाणा में गर्भपात (एमटीपी) किट की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। हाल ही में फरीदाबाद में भारी मात्रा में इन प्रतिबंधित किटों की खेप पकड़ी गई थी, जिसके तार अलीगढ़ से जुड़े होने की सूचना मिली थी। इसी इनपुट के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे फफाला मार्केट पहुंची। उस समय दुकानदार अपनी दुकानें खोलने की तैयारी ही कर रहे थे।
छापे की सूचना मिलते ही जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू और आमिर आब्दी सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टीम से जानकारी ली, तो क्राइम ब्रांच ने बताया कि पकड़ी गई पांच गोलियों वाली किट की सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए वे यहां आए हैं।
दवा व्यापारियों ने टीम को स्पष्ट किया कि जहां हरियाणा में इन दवाओं पर प्रतिबंध है, वहीं उत्तर प्रदेश में नियमानुसार इनकी बिक्री पर रोक नहीं है। हालांकि, टीम ने कई दुकानदारों से गहन पूछताछ की और सप्लाई से संबंधित रिकॉर्ड खंगाले। प्रारंभिक जांच और पूछताछ पूरी करने के बाद हरियाणा पुलिस की टीम वापस लौट गई। एसोसिएशन ने जांच में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
एसोसिएशन के माध्यम से फफाला मार्केट में टीम के आने की जानकारी मिली थी। टीम ने स्थानीय स्तर पर किसी से संपर्क नहीं किया। हमें कोई जनाकरी नहीं दी। टीम वापस चली गई है। - दीपक लोधी, औषधि निरीक्षक
टीम गर्भपात कराने वाली किट की सप्लाई की जांच करने आई थी। टीम को पूरा सहयोग दिया गया। उत्तर प्रदेश में इनकी बिक्री पर कोई रोक नहीं है। - शैलेंद्र सिंह टिल्लू, अध्यक्ष, जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन
