{"_id":"69747e15ab705984ec049e03","slug":"wife-tied-her-husband-to-the-cot-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: शराब पीकर पड़ोसियों से झगड़ा करता है पति, पत्नी ने चारपाई से बांधा, वीडियो वायरल, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: शराब पीकर पड़ोसियों से झगड़ा करता है पति, पत्नी ने चारपाई से बांधा, वीडियो वायरल, जांच शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:39 PM IST
विज्ञापन
सार
युवक की मां सुमन ने अपनी बहू पर आरोप लगाया कि वह अक्सर प्रदीप को पीटती है और उसे बांध देती है। तमंचा भी रखती है। उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
चारपाई से बंधा पति
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में टप्पल थाना क्षेत्र के गांव हामिदपुर में एक पत्नी ने अपने पति को रस्सियों से चारपाई पर बांध दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें महिला पति पर शराब पीकर पड़ोसियों से झगड़ा करने का आरोप लगाती नजर आ रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार गांव हामिदपुर निवासी प्रदीप की शादी करीब चार साल पहले मानपुर रसूलपुर सोनी के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही घर में कलह शुरू हो गई थी। गुरुवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी सोनी ने प्रदीप को चारपाई से बांध दिया। बाद में युवक की मां और ग्रामीणों ने उसे मुक्त कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक की मां सुमन ने अपनी बहू पर आरोप लगाया कि वह अक्सर प्रदीप को पीटती है और उसे बांध देती है। तमंचा भी रखती है। उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वह 22 जनवरी को स्थानीय विधायक से भी मिली थी।
सीओ खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जांच की गई। पति-पत्नी के बीच घरेलू बातों को लेकर झगड़ा है। पति शराब पीने का भी आदी है। उसकी पत्नी को जांच के लिए थाने बुलाया गया है। औपचारिक रूप से कोई लिखित शिकायत अभी नहीं की गई है।
