{"_id":"694531b8b15a18950300a23b","slug":"history-of-christ-church-aligarh-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Christmas: 191 साल का इतिहास समेटे है क्राइस्ट चर्च, इंग्लैंड के विशप ने कराया था निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Christmas: 191 साल का इतिहास समेटे है क्राइस्ट चर्च, इंग्लैंड के विशप ने कराया था निर्माण
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 19 Dec 2025 04:36 PM IST
सार
वर्ष 1875 के आसपास का दौर था, जब एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज के लिए पैसा एकत्रित कर रहे थे। तब वह अंग्रेज अफसरों से यहीं मुलाकात करते थे।
विज्ञापन
अलीगढ़ का क्राइस्ट चर्च
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ शहर के नकवी पार्क स्थित 191 साल पुराना क्राइस्ट चर्च अतीत के सुनहरे इतिहास को समेटे हुए है। यह चर्च अलीगढ़ ही नहीं, बल्कि आसपास के शहरों में भी बेहद प्रसिद्ध है। 32 एकड़ में फैली हरियाली इसकी खूबसूरती को बढ़ाती है।
Trending Videos
बाइबिल प्रचारक गौरव प्रभाकर के अनुसार इस चर्च को देखने के लिए बड़ी संख्या में ईसाई समाज के लोग आते हैं और प्रार्थना सभा में भाग लेते हैं। वर्ष 1835 में इंग्लैंड के विशप विल्सन ने इसका निर्माण कराया था। यह क्षेत्र मराठा एवं फ्रांसीसी सेना की छावनी था। यहीं सेना की डिस्पेंसरी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस चर्च से 500 मीटर की दूरी पर बना ईसाई कब्रिस्तान इस बात का गवाह है कि ईसाई समाज अलीगढ़ में इससे पहले भी था। वर्ष 1875 के आसपास का दौर था, जब एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज के लिए पैसा एकत्रित कर रहे थे। तब वह अंग्रेज अफसरों से यहीं मुलाकात करते थे। वर्ष 1920 में इस कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा मिला था। इसमें प्रोफेसर अंग्रेज भी थे, जो चर्च में आते रहते थे। 29 नवंबर 1970 में इसे चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया का मिशनरी ने दर्जा दिया।
