{"_id":"69453e592a3a93e3e50e98b3","slug":"innocent-children-plead-to-aligarh-dm-in-video-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीएम अंकल: घरों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन हटवा दीजिए, मासूमों ने वीडियो में लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीएम अंकल: घरों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन हटवा दीजिए, मासूमों ने वीडियो में लगाई गुहार
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 19 Dec 2025 05:30 PM IST
सार
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि अधिकारी इसका संज्ञान लेंगे। इस लाइन के कारण लोग अपने घरों की ऊपरी मंजिल का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं।
विज्ञापन
वीडियो में अलीगढ़ डीएम से गुहार लगाते मासूम बच्चे
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में जलालपुर क्षेत्र के शक्ति नगर और कामाख्या रोड के छोटे-छोटे बच्चों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जिलाधिकारी से गुहार की है कि वह उनके घरों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन को हटवा दें। यह लाइन बीते 20 साल से बंद है, इसमें करंट नहीं है।
Trending Videos
मासूमों का कहना है कि छत पर खेलते और पढ़ते समय डर लगता है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि अधिकारी इसका संज्ञान लेंगे। इस लाइन के कारण लोग अपने घरों की ऊपरी मंजिल का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय परिवारों ने बताया कि उन्होंने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को डाक और ईमेल के माध्यम से कई बार शिकायत भेजी। जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई तो जूनियर इंजीनियर ने जवाब दिया कि उपभोक्ता अपने खर्च पर लाइन हटवा सकते हैं। भाजपा की पूर्व पार्षद लतेश चौधरी (वार्ड-13) ने बताया कि 10 किलोमीटर लंबी इस लाइन का बड़ा हिस्सा अभी भी घनी आबादी के ऊपर से गुजरता है।
जब लाइन का कोई उपयोग नहीं है तो उसे वहां से हटवाया जाएगा। बिजली विभाग को इसका निर्देश दिया जाएगा।-संजीव रंजन, डीएम, अलीगढ़
