{"_id":"694548e25e32cb0599091dfd","slug":"soot-mill-to-boner-e-rickshaws-and-autos-closed-from-15-feb-2026-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"E-Bus Green corridor: सूत मिल चौराहे से बौनेर तक सभी ई रिक्शा-ऑटो होंगे बंद, बनेंगे ई बस स्टैंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
E-Bus Green corridor: सूत मिल चौराहे से बौनेर तक सभी ई रिक्शा-ऑटो होंगे बंद, बनेंगे ई बस स्टैंड
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 19 Dec 2025 06:16 PM IST
सार
सूत मिल चौराहे से बौनेर कट तक 15 फरवरी से ई रिक्शा और ऑटो का संचालन बंद होगा। 10 किमी लंबे इस रास्ते पर ई बस के स्टैंड बनेंगे, जहां से 15-15 मिनट में बस मिलेंगी।
विज्ञापन
ई बस सेवा।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के सारसौल स्थित सूत मिल चौराहे से बौनेर कट तक 10 किलोमीटर लंबे जीटी रोड को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। 15 फरवरी की सुबह छह बजे से इस मार्ग पर ई-रिक्शा और ऑटो का संचालन पूरी तरह से बंद करा दिया जाएगा।
Trending Videos
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि इस नियम का पालन नहीं करने पर 16 फरवरी से कार्रवाई की जाएगी। दो बार से अधिक उल्लंघन करने पर वाहन को सीज करने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
26 दिसंबर से इस मार्ग पर ई-बसों के संचालन का ट्रायल किया जाएगा। 15-15 मिनट के अंतराल पर इन बसों का संचालन होगा। 31 दिसंबर तक इस मार्ग के सभी ई-बस स्टैंड पर संकेतक और डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। नुमाइश खत्म होने के बाद इस रूट पर ई-बसों के संचालन का ट्रायल किया जाएगा।
18 दिसंबर को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के सभागार में इस संबंध में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में यातायात पुलिस, परिवहन निगम और अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के अफसरों के साथ मंथन किया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/अपर नगर आयुक्त द्वितीय शुभांशु कटियार, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, अपर जिला अधिकारी नगर किंशुक श्रीवास्तव और सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह आदि थे।
