{"_id":"696089473dc56a2576074748","slug":"list-of-cultural-programs-at-aligarh-exhibition-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Exhibition: नुमाइश में मीका सिंह के गानों पर झूमेंगे शहरवासी, यहां देखे इस बार के कार्यक्रमों के लिस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Exhibition: नुमाइश में मीका सिंह के गानों पर झूमेंगे शहरवासी, यहां देखे इस बार के कार्यक्रमों के लिस्ट
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:21 AM IST
विज्ञापन
सार
इस साल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। इस बार भक्ति, सूफी, गजल और कॉमेडी का जो मिश्रण तैयार किया गया है, ताकि हर उम्र के दर्शकों को नुमाइश की ओर आकर्षित करने की योजना है।
मीका सिंह के गानें
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी-2026 इस बार मनोरंजन का जबरदस्त तड़का लगाने के लिए तैयार है। नुमाइश के कोहिनूर मंच पर इस बार बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह से लेकर सूफी गायक लखविंदर वडाली तक अपनी प्रस्तुति देंगे।
Trending Videos
जिला प्रशासन ने इस साल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। इस बार भक्ति, सूफी, गजल और कॉमेडी का जो मिश्रण तैयार किया गया है, ताकि हर उम्र के दर्शकों को नुमाइश की ओर आकर्षित करने की योजना है। एडीएम सिटी किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि अलीगढ़ महोत्सव के सालाना जलसे को ध्यान में रखते हुए मंच, प्रकाश व्यवस्था और ध्वनि के हाई-टेक इंतजाम किए जा रहे हैं। बड़ी हस्तियों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तिथि कार्यक्रम का नाम मुख्य कलाकार
28 जनवरी - रॉक बैंड नाइट - परिक्रमा बैंड (मशहूर रॉक एवं ऑर्केस्ट्रा)
02 फरवरी - पंजाबी नाइट - मीका सिंह (बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर)
04 फरवरी - कॉमेडी नाइट - रवि गुप्ता (प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन)
06 फरवरी - ग़ज़ल नाइट - कुमार सत्यम
07 फरवरी - सूफी नाइट - लखविंदर वडाली (विश्व विख्यात सूफी गायक)
12 फरवरी - भक्ति संध्या - हंसराज रघुवंशी (प्रसिद्ध शिव भजन गायक)