Aligarh: बरौला जाफराबाद में बनेगी बहुमंजिला इमारत व टाउनशिप, टेंडर प्रक्रिया शुरू, 180 दिन में पूरा होगा काम
यह प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल पर बनेगा। एडीए जल्द ही टेंडर निकालेगा। जिस कंपनी का चयन होगा, उसे यह जमीन दी जाएगी। एडीए उस प्रोजेक्ट में पार्टनर बनेगा। इससे बनने वाले मॉल, दुकानों और फ्लैट्स से होने वाली आय में एडीए का भी हिस्सा आएगा।
विस्तार
अलीगढ़ के बरौला जाफराबाद क्षेत्र में करीब 25,000 वर्ग मीटर (लगभग छह एकड़) जमीन पर जल्द ही आधुनिक बहुमंजिला इमारत और टाउनशिप बनेगी। यह प्रोजेक्ट एडीए की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है, जिससे शहर को नया व्यापारिक केंद्र मिलेगा और हजारों लोगों को रोजगार।
लंबे समय से विवादों में फंसी इस बहुमूल्य जमीन को अब एडीए दोबारा अपने कब्जे में लेने जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण ने मंडलायुक्त को पत्र लिखकर पुनर्ग्रहण की अनुमति मांगी है। कमिश्नर की मंजूरी मिलते ही जिलाधिकारी जमीन का औपचारिक पुनर्ग्रहण करेंगे। उसके बाद एडीए इस प्रोजेक्ट को तेजी से शुरू करेगा।
खास बात यह है कि यह प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल पर बनेगा। एडीए जल्द ही टेंडर निकालेगा। जिस कंपनी का चयन होगा, उसे यह जमीन दी जाएगी। एडीए उस प्रोजेक्ट में पार्टनर बनेगा। इससे बनने वाले मॉल, दुकानों और फ्लैट्स से होने वाली आय में एडीए का भी हिस्सा आएगा।
इतने बड़े क्षेत्र में आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और रिहायशी इमारत बनने से अलीगढ़ का यह इलाका पूरी तरह बदल जाएगा।- आनंद पाल सिंह।
बाजार, सिनेमा, फूड कोर्ट, ऑफिस स्पेस और फ्लैट्स होने से शहर को नया लुक मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर लोगों में उत्साह है।- अजय चौधरी।
बरौला जाफराबाद जमीन के पुनर्ग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर गई है। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वर्ष 2026 में प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा।-कुलदीप मीणा, उपाध्यक्ष, एडीए।