सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Prime Minister National Children Award winner Mohammad Shadab who met PM Modi talked about his dream

पीएम मोदी से मुखातिब हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता मोहम्मद शादाब, कहा- अभी आगे और तय करने हैं रास्ते

अमर उजाला ब्यूरो, अलीगढ़ Published by: विक्रांत चतुर्वेदी Updated Mon, 25 Jan 2021 06:03 PM IST
विज्ञापन
Prime Minister National Children Award winner Mohammad Shadab who met PM Modi talked about his dream
जिला सूचना विज्ञान केंद्र में अपनी मां जरीना बेगम के साथ मोहम्मद शादाब - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता मोहम्द शादाब ने कहा कि अभी उन्हें सफलता के और भी रास्ते तय करने हैं। यह केवल एक पड़ाव है। वह सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल रूबरू थे।
Trending Videos

माता-पिता व एएमयू से मिलती है प्रेरणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शादाब से पूछा कि अच्छे काम करने की प्रेरणा कहां से मिलती है तो उसने बताया कि  मोहम्मद शादाब ने बताया कि मुझे अच्छा काम करने की प्रेरणा अपने माता-पिता और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मिलती है। शादाब ने कहा कि मैं देश का नाम रोशन करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने देश को मिसाइल दी है, जिससे देश शक्तिशाली हुआ है। मेरे माता-पिता भी कहते हैं कि देश के लिए ऐसा कुछ करो कि लोग आपको याद रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

पीएम मोदी ने पूछा क्या है सपना
प्रधानमंत्री मोदी ने शादाब से पूछा कि भविष्य में क्या सोचा है। इस पर शादाब ने कहा कि मेरा सपना है कि बड़े होकर आईएएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करूं। उन्होंने कहा कि मैं यहीं नहीं रुकना चाहता और संयुक्त राष्ट्र में जाकर मानवाधिकारों पर काम करना चाहता हूं। यूनाइटेड नेशंस में जाकर देश का झंडा लहराने का सपना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शादाब देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इससे नए भारत की पहचान और मजबूत होगी और यह जिम्मेदारी हमारे देश के नौजवानों पर है।

पीएम मोदी की नसीहतों पर जिंदगी भर करेंगे अमल
मोहम्मद शादाब ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात करके बहुत खुशी हुई है। उन्होंने जो कुछ भी कहा है। नसीहतें दी हैं, उस पर जिंदगी भर अमल करने की कोशिश करूंगा। शादाब ने कहा कि मुझे यहां रुकना नहीं है और देश का नाम रोशन करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।

शादाब की मां बोलीं, पीएम ने की बहुत अच्छी बातें
बाल पुरस्कार विजेता शादाब की मां जरीना बेगम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जो बातें कही हैं, वह बहुत अच्छी हैं। बेटे को हमेशा सच बोलने और सच की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि हिम्मत न हारे को कोई काम मुश्किल नहीं हैं। जीवन में कठिनाइयां आती है। कोई भी काम बिना मुश्किल के आसान नहीं होता।

अमेरिकी सरकार ने शादाब को दी थी 20 लाख रुपये की छात्रवृत्ति
महानगर के जमालपुर निवासी मोटर मैकेनिक अरशद नूर के बेटे मोहम्मद शादाब ने केनेडी-लूगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी स्कॉलरशिप के जरिए बेलफास्ट एरिया हाईस्कूल, अमेरिका में पढ़ाई की थी। 97.6 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया था। यूनिवर्सिटी के मिंटो सर्किल से कक्षा नौ की पढ़ाई करके शादाब ने स्कॉलरशिप के जरिए बेलफास्ट एरिया हाईस्कूल में दाखिला लिया था। उसे स्कॉलरशिप में 28 हजार अमेरिकी डालर, जो भारतीय मुद्रा में करीब 20 लाख रुपये मिले थे।

स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक करीब 500 बच्चे पढ़ते थे। शादाब ने बताया कि फरवरी 2020 में उसे स्कूल में स्टूडेंट ऑफ द मंथ भी चुना गया था। शादाब ने कहा कि उनकी अम्मी जरीना बेगम व अब्बू अरशद नूर पढ़े-लिखे नहीं हैं, जबकि बड़े भाई समद नूर ने बीसीए की पढ़ाई कर चुके है। छोटी बहन अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज में पढ़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed