{"_id":"68d9033509c70bee5004495d","slug":"raja-mahendra-pratap-singh-university-inter-college-women-volleyball-2025-09-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Inter College women volleyball: डीएस कॉलेज की टीम बनी विजेता, टीआर को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Inter College women volleyball: डीएस कॉलेज की टीम बनी विजेता, टीआर को हराया
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 28 Sep 2025 03:13 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रतियोगिता में डीएस कॉलेज अलीगढ़, टीकाराम कन्या महाविद्यालय अलीगढ़, मां गायत्री आर्य कन्या महाविद्यालय, जलेसर तथा श्री शिवदान सिंह मेमोरियल महाविद्यालय इगलास की टीम में भाग लिया।
वॉलीबॉल में विजेता धर्म समाज कॉलेज की छात्राएं
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ की अंतर महाविद्यालयीय वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन पंडित श्रीचंद्र शर्मा महाविद्यालय मानपुर खैर में हुआ। फाइनल में टीकाराम कन्या महाविद्यालय को हराकर धर्म समाज कॉलेज की टीम विजेता बन गई।
Trending Videos
उद्घाटन विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ. शाहनवाज खान एवं महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत गौड़ ने किया। प्रतियोगिता में डीएस कॉलेज अलीगढ़, टीकाराम कन्या महाविद्यालय अलीगढ़, मां गायत्री आर्य कन्या महाविद्यालय, जलेसर तथा श्री शिवदान सिंह मेमोरियल महाविद्यालय इगलास की टीम में भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्वविद्यालय से पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. दुर्वेश कुमार, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ तथा चयनकर्ता के रूप में डॉ. रीता गुप्ता, टीकाराम कन्या महाविद्यालय अलीगढ़ उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शमशाद निशार, मयंक, हर्ष कुमार टीम मैनेजर डीएस कॉलेज अलीगढ़ तथा प्रतियोगिता का संचालन सचिन गौड़ ने किया।
