सजना है मुझे सजना के लिए: चमक रहा सजने-संवरने का बाजार, करवा चौथ पर बुकिंग की भरमार
करवा चौथ 10 अक्तूबर को है। उससे पहले ही अलीगढ़ के सैलून और ब्यूटी पार्लर में काम बढ़ गया है। ऐसा अनुमान है कि करवा चौथ के दिन सैलून, ब्यूटी पार्लर, सौंदर्य प्रसाधन और मेहंदी पार्लरों में 85 लाख रुपये से अधिक का कारोबार होगा।
विस्तार
इस साल 10 अक्तूबर को करवा चौथ के त्योहार पर अलीगढ़ में सजने-संवरने का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। शहर के 150 से अधिक बड़े और मध्यम सैलून व छोटे ब्यूटी पार्लर में अब तक 50,000 से अधिक प्री-बुकिंग हो चुकी हैं। इस उत्साह को देखते हुए अनुमान है कि करवा चौथ के दिन सैलून, ब्यूटी पार्लर, सौंदर्य प्रसाधन और मेहंदी पार्लरों में 85 लाख रुपये से अधिक का कारोबार होगा।
इस बार करवा चौथ पर छह तरह के मेकअप उपलब्ध हैं, जिनमें से नार्श मेकअप को महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। मेकअप के पैकेज 1,500 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जो 10,000 रुपये तक जा रहे हैं। मांग के अनुसार इससे अधिक कीमत के पैकेज भी उपलब्ध हैं।
मेकअप में सबसे पहले क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करते हैं। इसे ब्यूटी पाउडर से लॉक किया जाता है, फिर हेयर स्टाइल, रैपिंग और नेल आर्ट का काम किया जाता है। नार्श के अलावा टेंप-2, मेकअप स्टूडियो, मैक, सिग्नेचर और रॉयल भी हैं।- हनी अरोड़ा, सैलून संचालक
लोग त्योहार को खास बनाना चाहते हैं। घटिया कॉस्मेटिक्स उत्पादों से भी बचना चाहते हैं। यही कारण है कि अब अच्छे मेकअप के लिए पैसे खर्च करने के लिए तैयार हैं।- विवेक गौतम, सैलून संचालक
करवा चौथ पर ब्रांडेड सैलून कंपनियों ने भी पैकेज बाजार में उतारे हैं। प्री बुकिंग आ रही हैं। अच्छा रुझान देखने में आ रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि लोग अच्छे मेकअप को गंभीरता से ले रहे हैं।- नाज, मेकअप आर्टिस्ट
अब ऐसा मेकअप पसंद किया जा रहा है कि देखने वाले एयर ब्रश के साथ मेकअप का ट्रेंड है। शाइनिंग ग्लो के साथ वाटर प्रूफ मेकअप भी है, जो आसानी से खराब नहीं होता।- नूपुर चौधरी, मेकअप आर्टिस्ट