SIR: बीएलओ नहीं, स्कूली बच्चे कर रहे एसआईआर फॉर्म भरने में मदद, फॉर्म के साथ नहीं देना है कोई पहचान पत्र
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि मतदाता 4 दिसंबर तक बीएलओ से प्राप्त हुए फार्म को भरकर उसे वापस कर दें। वापस करते समय किसी भी पहचान पत्र को जमा करने की जरूरत नहीं है।
विस्तार
मतदाता पुनरीक्षण अभियान में मतदाताओं को फार्म भरने में आ रही समस्या का समाधान बीएलओ नहीं बल्कि स्कूली बच्चे कर रहे हैं। यह बच्चे मोबाइल की सहायता से फार्म भरने में मतदाताओं की मदद कर रहे हैं।
भुजपुरा के नगला आशिक अली में वार्ड संख्या 47 में शुक्रवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां के पार्षद का कहना है कि आधिकांश लोगों का बीएलओ से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों तक फार्म नहीं पहुंचे हैं।
फार्म के साथ नहीं देना है कोई पहचान पत्र
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि मतदाता 4 दिसंबर तक बीएलओ से प्राप्त हुए फार्म को भरकर उसे वापस कर दें। वापस करते समय किसी भी पहचान पत्र को जमा करने की जरूरत नहीं है। 9 दिसंबर को मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
वोटों की पर्ची नहीं मिल रही है, इसमें समस्या आ रही है। बीएलओ से कहा तो आज-कल करते हैं।-हामिद, वार्ड संख्या-47
बीएलओ का कोई अता-पता नहीं है। क्षेत्र के 40 फीसदी लोगों को अभी तक पर्ची नहीं मिली है।-शब्बीर खान, वार्ड संख्या-44
बीएलओ से मिलने के लिए मतदाता भागदौड़ कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों तक फॉर्म नहीं पहुंचे हैं।-आसिफ अल्वी, पार्षद वार्ड संख्या-47
बीएलओ की शिकायतों की जांच कराई जाएगी। भ्रम फैलाने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई होगी।-पंकज कुमार, एडीएम प्रशासन