सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   State Minister for Basic Education, Aligarh Commissioner, DM hoisted the flag

Independence Day: धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, मंत्री-कमिश्नर और डीएम ने किया ध्वजारोहण, हुआ राष्ट्रगान

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Fri, 15 Aug 2025 10:11 PM IST
सार

कमिश्नर संगीता सिंह ने कमिश्नरी परिसर में तिरंगा फहराने के पश्चात सभी अधिकारियों व कार्मिकों के साथ राष्ट्रगान किया। कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम संजीव रंजन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

विज्ञापन
State Minister for Basic Education, Aligarh Commissioner, DM hoisted the flag
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह तिरंगे का सलामी देते हुए - फोटो : सूचना विभाग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यूपी के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कृष्णांजलि में ध्वजारोहण किया। कमिश्नर संगीता सिंह ने कमिश्नरी परिसर में तिरंगा फहराने के पश्चात सभी अधिकारियों व कार्मिकों के साथ राष्ट्रगान किया। कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम संजीव रंजन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

Trending Videos


बेसिक शिक्षा मंत्री ने कृष्णांजली में किया ध्वजारोहण
यूपी के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कृष्णांजलि में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। उन्होंने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर स्थापित प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद एनसीसी के छात्रों द्वारा दिये गये मान प्रणाम ग्रहण किया। कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, देशभक्ति की भावना ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह दिन हमें ज्ञात-अज्ञात सभी बलिदानियों को नमन करने और देशहित में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। स्वतंत्रता हमें स्वयं निर्णय लेने की आज़ादी देती है, और इसके साथ ही हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ाती है। हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है। एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के पराक्रम को दुनियां ने देखा और समझा। आज भारत आर्थिक शक्ति के तौर पर विश्व में चौथे स्थान पर है। भारत का रक्षा उत्पादन हजारों करोड़ तक पहुंच गया है। आज जब भारत बोलता है तो विश्व सुनता है। 

आजादी का अमृत महोत्सव के जिला समन्वयक सुरेंद्र शर्मा, पंकज धीरज, कामेश गौतम, बसंत बंसल, मुकेश शर्मा, धर्मवीर सिंह ने हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान की थीम पर संविधान सभा के सदस्य एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहन लाल गौतम का चित्र भेंट किया। डीएम ने इस चित्र को क्वार्सी कृषि फार्म कार्यालय में लगाने को कहा। इस दौरान सांसद सतीश गौतम, जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह, महामंत्री शिवनारायण शर्मा, गौरव शर्मा, हरेंद्र सिंह, भोला दिवाकर, विजय विक्रम सिंह, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसीएम विनीत मिश्रा, एसडीएम कोल महिमा राजपूत, सीओ कमलेश कुमार, डीआईओएस पूरन सिंह, बीएसए राकेश कुमार सिंह, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी परिसर में फहराया तिरंगा

कमिश्नर संगीता सिंह ने कमिश्नरी परिसर में तिरंगा फहराने के बाद अधिकारियों व कार्मिकों के साथ राष्ट्रगान किया और कमिश्नरी सभागार में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रजा नगर एवं हरदुआगंज के स्कूली छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, वंदे मातरम, राजस्थानी लोक गीत एवं देश-भक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों पर प्रस्तुति दी। 
कमिश्नर संगीता सिंह
कमिश्नर संगीता सिंह ने कहा कि आज का स्वतंत्रता दिवस समारोह हमारे लिए यूनीक है क्योंकि इस सभागार में उपस्थित सभी लोग ऐसे हैं जिनको आजादी विरासत में मिली है और उन्होंने अपने पूर्वजों के माध्यम स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन को महसूस किया है। अब हमें विरासत में मिली स्वतंत्रता को लेकर आगे बढ़ना है और इसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे पहुंचाना है। हर व्यक्ति अपने क्षेत्र का लीडर है और उसे अपने क्षेत्र में सबसे बेहतर करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। 

अपर आयुक्त प्रशासन अरूण कुमार ने कहा कि बचपन से लेकर आज तक स्वतंत्रता दिवस का स्वरूप नहीं बदला है, प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त पर हमे एक नई ऊर्जा मिलती है। किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए देशभक्ति की भावना बहुत जरूरी है। अपर आयुक्त वीके सिंह ने कहा कि 1947 के स्वतंत्रता दिवस के उल्लास को महसूस ही किया जा सकता है। आज हम आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। 78 साल किसी व्यक्ति के जीवन में लंबा समय हो सकता है लेकिन एक राष्ट्र के लिए नहीं। जो चुनौतियां आज से 50 वर्ष पहले थीं आज नहीं हैं आज नए प्रकार की चुनौतियां हैं।

संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव ने कहा कि हमारी स्वतंत्रता की ये विकास यात्रा यहीं पूरी नहीं हुई है ये सदैव शास्वत बनी रहे इसके लिए हम जिस पद या क्षेत्र में है अपने दायित्वों का पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करते हुए एक संगठित और सशक्त भारत के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें।  कमिश्नरी बार एसोशिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र पचौरी ने कहा कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन के पश्चात लगभग 90 वर्ष के संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली। कमिश्नर ने एमपीएस हरदुआगंज की सहायक अध्यापिका जयमाला ठाकुर व सरिता कौशिक एवं सहायक अध्यापिका रजा नगर ललिता वर्मा, लोधा को प्रशस्ति पत्र दिया। इस दौरान न्याय सहायक नवीन जैन, उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्या आरके वर्मा, एडीपीआरओ एटा मो राशिद आदि मौजूद रहे।
डीएम संजीव रंजन

डीएम ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण

डीएम संजीव रंजन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। जय स्तम्भ पर वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रांतिकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन कर पौधारोपण किया। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को सदैव स्मरण रखते हुए देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस दौरान पीयूष साराभाई ने देशभक्ति गीत, कविता एवं विनोद कुमार ने उद्बोधन प्रस्तुत किया। संगीतिका कला केंद्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति नृत्य एवं लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed