{"_id":"694d1b86ac4ae3597c0ae0b6","slug":"teenager-commits-suicide-after-not-getting-his-bike-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: उम्र 16, मांगी बाइक चलाने के लिए मांगी चाबी, मना किया तो किशोर ने गुस्से में की खुदकुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: उम्र 16, मांगी बाइक चलाने के लिए मांगी चाबी, मना किया तो किशोर ने गुस्से में की खुदकुशी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:40 PM IST
सार
किशोर बाइक चलाने के लिए चाबी मांगी। घरवालों ने चाबी देने से मना कर दिया। इस पर किशोर को गुस्सा आ गया। गुस्से में किशोर ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। जिससे परिवार में मातम छा गया।
विज्ञापन
खुदकुशी।
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
गोंडा क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोर ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी करली। परिवार के सदस्यों ने बताया है कि बाइक की चाबी न दिए जाने पर वह गुस्से में आ गया था।
Trending Videos
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय किशोर ने आठवीं तक पढ़ाई की है। वर्तमान में वह घर पर रहता है और खेती के काम परिजनों की मदद करता है। मंगलवार शाम को उसने अपनी मां से बाइक चलाने को चाबी मांगी तो उन्होंने बाइक चलाने के लिए मना कर दिया। इससे वह नाराज हो गया। रात करीब नौ बजे परिवार के लोग खाना खाकर सोने चले गए, तब तक किशोर सही-सलामत घर में था।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर में एक कमरे में भूसा भरा हुआ है। देर रात में किशोरी ने कमरे जाकर फंदा लगा लिया। बुधवार की सुबह मां पशुओं को चारा डालने के लिए मां भूसा लेने पहुंची तो बेटा फंदे पर लटका हुआ मिला। मंजर देख उनकी चीख निकल गई। जानकारी होने पर आसपास के लोग आ गए।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह ने बताया है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। परिजनों से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
