UP में हादसा: एंबुलेंस ने दो छात्रों को रौंदा, एक छठी तो दूसरा पढ़ता था 11वीं में; ड्राइवर की हालत भी गंभीर
छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। दोनों छात्रों के पिता मजदूरी करते हैं।
विस्तार
यूपी के प्रयागराज स्थित घूरपुर थाना क्षेत्र के छोटी कांटी गांव के सामने रीवा रोड पर शनिवार शाम करीब पांच बजे एंबुलेंस ने सड़क के किनारे खड़े दो छात्रों को रौंद दिया। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे छात्र ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया।
हादसे में एंबुलेंस चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए एसआरएन ले जाया गया है। वहीं, वाहन को पुलिस थाने ले आई। मृतक छात्रों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
छोटी कांटी गांव निवासी दुर्गा प्रसाद पटेल का बेटा रिंकू पटेल (17) कक्षा 11 में पढ़ता था। वह पड़ोसी दारा पटेल के छठवीं में पढ़ने वाले बेटे शोभित पटेल (12) के साथ गांव के सामने सड़क पर साइकिल लेकर खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार 102 एंबुलेंस दोनों छात्रों को रौंदते हुए सामने खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ गई। मौके पर ही रिंकू की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल शोभित पटेल की एसआरएन ले जाते समय मौत हो गई।
वहीं, एंबुलेंस चालक राजेंद्र को चोटें आई हैं। उसे सीएचसी जसरा में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। जहां से एसआरएन रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी घूरपुर ने बताया कि एंबुलेंस चालक की हालत भी गंभीर है। एंबुलेंस को जेसीबी की मदद से थाने लाया गया है। दोनों छात्रों के परिजनों ने मामले में आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। दोनों छात्रों के पिता मजदूरी करते हैं। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम से बातकर इन्हें सहायता राशि मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। -अब्दुस सलाम खान, एसीपी कौंधियारा।
