Prayagraj : पायलटों की जान बचाने वाले तीनों जांबाजों को सम्मानित करेगा नगर निगम, मिनी सदन में प्रस्ताव पारित
Prayagraj News : आपात लैंडिंग के दौरान तालाब में गिरे माइक्रोलाइट एयरक्रॉफ्ट के पायलटों की जान बचाने वाले तीनों जांबाज युवकों को प्रयागराज नगर निगम सम्मानित करेगा। महापौर गणेश केसरवानी ने बताया कि 26 जनवरी को तीनों सम्मानित किया जाएगा। साथ ही नौकरी देने के लिए सीएम को पत्र भी लिखा जाएगा।
विस्तार
वायु सेना के पायलटों की जान बचाने वाले युवकों को प्रयागराज नगर निगम सम्मानित करेगा। शनिवार को नगर निगम में हुई मिनी सदन की बैठक में इसका प्रस्ताव पास कर दिया गया। महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने बताया कि 26 जनवरी को तीनों जांबांजों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बहुत बड़ी बहादुरी का परिचय दिया है। अपनी जान की परवाह न करते हुए देश के जवानों की जान बचाने का कार्य किया है।
पार्षद आकाश सोनकर ने पायलटों की जान बचाने वाले पंकज सोनकर को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग मिनी सदन की बैठक में उठाई। कहा कि जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक आउट सोर्सिंग पर नगर निगम में नौकरी देने की मांग की। महापौर गणेश केसरवानी ने पंकज के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने, आउट सोर्सिंग पर नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर नगर निगम सदन में सम्मानित करने की बात कही। पार्षद नेम यादव ने दोनों पायलट की जान बचाने में शामिल तीनों नागरिक आलोक यादव, पंकज सोनकर और लाल साहब यादव को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा। महापौर ने तीनों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
तालाब में गिरा था एयरक्रॉफ्ट
भारतीय वायु सेना का एक टू-सीटर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट तकनीकी खराबी के कारण बुधवार को अनियंत्रित हो गया। केपी कॉलेज के पीछे जलकुंभी से भरे एक तालाब में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पायलट को तालाब से सुरक्षित निकाला गया था।
माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट एम-116 ने सुबह करीब 11:30 बजे बमरौली एयरफोर्स स्टेशन (29वीं विंग) से नियमित उड़ान भरी थी। इसे ग्रुप कैप्टन जेके पांडेय और ग्रुप कैप्टन प्रवीण अग्रवाल संचालित कर रहे थे। फाफामऊ में पड़िला एयर फील्ड के बाद संगम का चक्कर लगाकर यह विमान एयरफोर्स स्टेशन लौट रहा था, तभी उसके इंजन में तकनीकी खामी आ गई।
इस दौरान दोनों पायलट ने सूझबूझ दिखाई और विमान रिहायशी इलाके से दूर केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब की ओर मोड़ दिया। दोपहर करीब 12:15 बजे विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर सवा 12 बजे के आसपास आसमान में एक छोटा विमान अचानक लड़खड़ाता हुआ दिखाई दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, विमान का पैराशूट खुल गया। इसमें से दो पायलट भी कूदते हुए नजर आए।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
