सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   ATS reached the police station, interrogated the student who gave terrorist threat for five hours

Prayagraj : एटीएस पहुंची थाने, आतंकी धमकी देेने वाले छात्र से पांच घंटे पूछताछ

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 06 Jan 2025 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में आरोपी को एक दिन पहले गिरफ्तार करने वाली मेला स्वाट टीम उसे लेकर सुबह 11 बजे के करीब शहर पहुंची। यहां से उसे एमजी मार्ग थाने में ले जाया गया। करीब एक घंटे बाद वहां एटीएस अफसरों की एक टीम पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की।

ATS reached the police station, interrogated the student who gave terrorist threat for five hours
महाकुंभ में रिहर्सल करते सेना के जवान। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
Follow Us

महाकुंभ में आतंकी वारदात कर एक हजार लोगों को मारने की धमकी देने वाला 11वीं का छात्र रविवार को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। इससे पहले एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के साथ आईबी व एलआईयू अफसरों ने उससे थाने में पांच घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद किशोर न्याय बोर्ड की अनुमति से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में आरोपी को एक दिन पहले गिरफ्तार करने वाली मेला स्वाट टीम उसे लेकर सुबह 11 बजे के करीब शहर पहुंची। यहां से उसे एमजी मार्ग थाने में ले जाया गया। करीब एक घंटे बाद वहां एटीएस अफसरों की एक टीम पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की। टीम ने यह पता लगाने का प्रयास किया कि इस घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं। इसके बाद आईबी व एलआईयू अफसरों ने भी उससे सवाल-जवाब किए।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक करीब पांच घंटों तक उससे पूछताछ की जाती रही। हालांकि, किसी साजिश की बात सामने नहीं आई है। शाम को छह बजे के करीब एमजी मार्ग थाना पुलिस आरोपी को लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पहुंची। एसएसपी कुंभ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि विस्तृत पूछताछ के बाद आरोपी बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड की अनुमति से बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।

दोस्त की मां के नाम पर था सिम

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आराेपी से पूछताछ में यह भी पता चला कि उसने जिस सिम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई, वह पड़ोस में रहने वाले दोस्त की मां का था। उसके मांगने पर दोस्त ने उसे सिम दे दिया था। आरोपी के पिता बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित पैतृक गांव शहीदगंज में ही किराने की दुकान चलाते हैं। जबकि वह दो भाइयों में बड़ा है और 11वीं कक्षा का छात्र है।

जिस नसर पठान के नाम पर उसे फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर धमकी भरा पोस्ट किया, वह स्कूल में सहपाठी होने के साथ-साथ कोचिंग में भी उसके साथ ही पढ़ता था। दोनों में दोस्ती थी लेकिन कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद ही उसने उसे फंसाने के लिए यह घटना की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed