Prayagraj : एटीएस पहुंची थाने, आतंकी धमकी देेने वाले छात्र से पांच घंटे पूछताछ
प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में आरोपी को एक दिन पहले गिरफ्तार करने वाली मेला स्वाट टीम उसे लेकर सुबह 11 बजे के करीब शहर पहुंची। यहां से उसे एमजी मार्ग थाने में ले जाया गया। करीब एक घंटे बाद वहां एटीएस अफसरों की एक टीम पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की।

विस्तार
महाकुंभ में आतंकी वारदात कर एक हजार लोगों को मारने की धमकी देने वाला 11वीं का छात्र रविवार को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। इससे पहले एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के साथ आईबी व एलआईयू अफसरों ने उससे थाने में पांच घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद किशोर न्याय बोर्ड की अनुमति से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में आरोपी को एक दिन पहले गिरफ्तार करने वाली मेला स्वाट टीम उसे लेकर सुबह 11 बजे के करीब शहर पहुंची। यहां से उसे एमजी मार्ग थाने में ले जाया गया। करीब एक घंटे बाद वहां एटीएस अफसरों की एक टीम पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की। टीम ने यह पता लगाने का प्रयास किया कि इस घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं। इसके बाद आईबी व एलआईयू अफसरों ने भी उससे सवाल-जवाब किए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक करीब पांच घंटों तक उससे पूछताछ की जाती रही। हालांकि, किसी साजिश की बात सामने नहीं आई है। शाम को छह बजे के करीब एमजी मार्ग थाना पुलिस आरोपी को लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पहुंची। एसएसपी कुंभ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि विस्तृत पूछताछ के बाद आरोपी बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड की अनुमति से बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
दोस्त की मां के नाम पर था सिम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आराेपी से पूछताछ में यह भी पता चला कि उसने जिस सिम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई, वह पड़ोस में रहने वाले दोस्त की मां का था। उसके मांगने पर दोस्त ने उसे सिम दे दिया था। आरोपी के पिता बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित पैतृक गांव शहीदगंज में ही किराने की दुकान चलाते हैं। जबकि वह दो भाइयों में बड़ा है और 11वीं कक्षा का छात्र है।
जिस नसर पठान के नाम पर उसे फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर धमकी भरा पोस्ट किया, वह स्कूल में सहपाठी होने के साथ-साथ कोचिंग में भी उसके साथ ही पढ़ता था। दोनों में दोस्ती थी लेकिन कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद ही उसने उसे फंसाने के लिए यह घटना की।