{"_id":"5cc9f4f5bdec220732261bc0","slug":"bharadwaj-park-s-power-cuts-darkness-over-73-lakh-dues","type":"story","status":"publish","title_hn":"73 लाख के बकाए पर भारद्वाज पार्क की बिजली काटी, अंधेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
73 लाख के बकाए पर भारद्वाज पार्क की बिजली काटी, अंधेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 02 May 2019 01:05 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
विज्ञापन
पावर कारपोरेशन ने 73 लाख के बकाए पर भारद्वाज पार्क की बिजली काट दी है। डिस्कनेक्शन के 24 घंटे बाद भी नगर निगम के अफसरों ने न तो बकाया जमा किया और न ही कनेक्शन जुड़वाने का कोई प्रयास किया। पार्क में अंधेरा होने से पर्यटक मायूस होकर लौट रहे हैं। बिजली गुल होने से पार्क में लगे पौधों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। लाखों खर्च के बाद भी पेड़-पौधे सूख रहे हैं।
Trending Videos
भारद्वाज पार्क पर बिजली का बकाया करीब पांच वर्ष पुराना है। बिल का भुगतान न करने से बकाया धनराशि बढ़ती रही। इस मद में भुगतान के लिए शासन ने बीस लाख रुपये आवंटित किए थे, जिसमें से निगम अधिकारियों ने कुंभ से पहले दस लाख रुपये जमा कराए, जब सीएम योगी आदित्यनाथ को पार्क के निरीक्षण करने का कार्यक्रम आया। तब से आज कर सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा, बिल भुगतान के दिशा में निगम के उद्यान और लेखा विभाग ने कोई प्रयास नहीं किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को पार्क का बिजली कनेक्शन काटा गया था। तब से पार्क अंधेरे में है। शाम को आने वाली पर्यटकों की भीड़ और शहरी मायूस होकर लौट रहे हैं। दिन में गर्मी के चलते लोग कम आ रहे हैं, शाम को अंधेरा होने से टिकट बिक्री पर असर पड़ा है। बताते हैं करीब 2000 रुपये औसतन की टिकट बिक्री धड़ाम हो गई है।
पावर कारपोरेशन पर गृहकर मद में 4.5 करोड़ बकाया
पावर कारपोरेशन पर गृहकर के मद में नगर निगम ने करीब 4.5 करोड़ का बकाया निकाला है। इस संबंध में पत्राचार पहले कई बार हो चुका है। निगम अफसर भारद्वाज पार्क के बकाया बिजली बिल की धनराशि को समायोजित करने को कह रहे हैं। इस संबंध में लेखा विभाग की ओर से पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से वार्ता की गई है। बताते हैं कि समायोजन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति जरूरी होती है। एसडीओ टैगोर टाउन विजय तिवारी के मुताबिक डिस्कनेक्शन के बाद इसकी जानकारी दी जा रही है। समायोजना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर कार्रवाई की जाएगी।