UP : डिप्टी सीएम केशव बोले - एसआईआर पर गैर जिम्मेदाराना बयान देकर जनता को भ्रमित कर रहे राहुल, अखिलेश व ममता
Keshav Prasad Maurya News : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी एसआईआर को लेकर जनता में भ्रम पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके बयान को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। बिहार चुनाव के बाद यह लोग उल जुलून बयान जारी कर रहे हैं।
विस्तार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्षी दलों के द्वारा जनता में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। उन्होंने आम जनता को राहुल गांधी, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी आदि से इनके बयान पर ध्यान देने की अपील की। कहा कि एसआईआर के बाद विपक्षी दलों का भविष्य अंधकारमय होने वाला है। इसलिए यह उल्टी सीधी बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। केशव प्रसाद शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा सरकार से एसआईआर का डाटा मांगने के सवाल को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यदि अखिलेश को डाटा मांगना है तो चुनाव आयोग से मांगें। एसआईआर से अखिलेश यादव बौखलाहट व घबराहट में हैं और इसीलिए वे उल्टी सीधी बयानबाजी कर रहे हैं। सपा और सैफई खानदान का राजनीतिक भविष्य अंधकारमय है क्योंकि वे अब बूथ लूट नहीं सकते और चुनाव जीत नहीं सकते।
कहा कि विपक्ष का ये प्रयास है कि भाजपा समर्थक मतदाता एसआईआर न भर पाएं लेकिन लोगों से अपील है कि वे एसआईआर अवश्य भरें। भाजपा कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं अभियान को लेकर। बीएलओ पर दबाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यदि बीएलओ पर काम का बोझ बढ़ गया हो तो उन्हें अतिरिक्त मदद देते हुए मैन पावर बढ़ाई जाए।
राहुल गांधी की पुतिन से मुलाकात न होने विदेश मंत्रालय का मामला
डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने ज्वाला देवी इंटर कॉलेज स्थित अपने बूथ पर जाकर खुद अपना एसआईआर फॉर्म भरा और रिसीव किया व उस दौरान मौजूद बीएलओ से बातचीत भी की। बीएलओ किसी तनाव में नहीं दिखे और प्रसन्नचित होकर अपना कर्तव्य निभा रहे थे। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर राहुल गांधी द्वारा उनको विपक्ष के नेताओं से न मिलवाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये नेता प्रतिपक्ष, भारत सरकार, विदेश मंत्रालय का विषय है। भारत और रूस हमेशा से सच्चे और अच्छे मित्र रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों की ये मित्रता और प्रगाढ़ हुई है। राहुल गांधी बिहार चुनाव में किसी तालाब में डुबकी लगाए थे और उसके बाद उनको छह विधायक ही मिले। बिहार चुनाव परिणाम में हार के बाद राहुल, अखिलेश सहित इंडी गठबंधन के नेता बौखला गए हैं और ऊल जुलूल बयान दे रहे हैं।
चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस व सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया। कौशाम्बी रवाना होने से पूर्व डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और एसआईआर को लेकर ढिलाई न बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अच्छा फीडबैक है और कार्यकर्ता लगातार मेहनत करते रहें अभी तक कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है। 2027 का चुनाव इसी मतदाता सूची पर लड़ा जाएगा। डॉ शैलेष पांडेय, राघवेंद्र कुशवाहा, राजेश गोंड, अनुज कुशवाहा, संजय पासवान, मनोज कुशवाहा, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, शैलेंद्र मौर्य, मोहित गुप्ता, विजय पटेल, शुभम सिंह, गणेश वर्मा, संदीप यादव, अनिल गोस्वामी, हेमंत बनर्जी आदि उपस्थित रहे।