Accident : कार में आग लगने पर उतरकर भाग रहे भाजपा नेता की वाहन से कुचलकर मौत, आगरा-मथुरा एक्सप्रेस वे पर हादसा
Agra Mathura ExpressWay Acciden : आगरा-मथुरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अखिलेंद्र प्रताप उर्फ राजू यादव (42) की असामयिक मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद उनकी कार में अचानक आग लग गई, जिससे बचने के लिए वह वाहन से उतरकर सड़क की ओर भागने लगे, लेकिन दुर्भाग्यवश इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए।
विस्तार
आगरा–मथुरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में भाजपा के युवा नेता अखिलेंद्र प्रताप उर्फ राजू यादव (42) की मौत हो गई। हादसे के बाद कार में लगी आग की चपेट में आने के बाद वह उतरकर भागने लगे, तभी वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव मोहीउद्दीनपुर नहटी थाना सराय ममरेज में कोहराम मच गया।
अखिलेंद्र प्रताप यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. बंशीधर यादव के इकलौते पुत्र थे और भाजपा के सक्रिय नेता थे। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी ब्रेजा कार से चार साथियों के साथ भाजपा मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता की तेरहवीं में शामिल होने जौनपुर गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात वह दिल्ली के लिए रवाना हुए।
परिजनों के मुताबिक, भोर करीब तीन बजे आगरा–मथुरा के बीच बलदेव थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास उनकी कार और बस की टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई। कार में सवार राजकुमार, गुड्डू, चालक नीरज व एक अन्य किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाने में सफल रहे लेकिन अखिलेंद्र प्रताप यादव भागने के दौरान एक वाहन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर वृद्ध मां फूलवंती देवी, पत्नी सुनीता, तीन बेटियों और तीन बेटों समेत पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार को घर पर सांत्वना देने के लिए भाजपा के कई स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधि पहुंचे। देर रात तक शव गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
एंबुलेंस से लाया गया अखिलेंद्र का शव
परिजनों ने बताया कि मोहीउद्दीनपुर नहटी गांव निवासी नीरज, सराय ममरेज थाना क्षेत्र के थानापुर निवासी राजकुमार और खानपुर डांडी निवासी गुड्डू हादसे में बाल-बाल बच गए। पोस्टमार्टम कराने के बाद चालक नीरज एंबुलेंस से अखिलेंद्र प्रताप के शव को लेकर बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में हुए भाजपा नेता अखिलेंद्र प्रताप उर्फ राजू यादव का शव को घर लाया गया। पति के शव को देख रो पड़ी पत्नी सुनीता। अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में भाजपा नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
