सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   BSc student hanged herself in Dhummanganj, brother said – she used to remain silent.

Prayagraj : धूमनगंज में बीएससी की छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान, भाई ने कहा- गुमसुम रहती थी

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 20 Nov 2025 07:53 PM IST
सार

धूमनगंज के मुंडेरा चुंगी के पुष्पनगर कॉलोनी निवासी बीएससी की एक छात्रा कमरे में फंदे से लटकी मिली। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर छात्रा को फंदे से उतारा और आननफानन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन
BSc student hanged herself in Dhummanganj, brother said – she used to remain silent.
आत्महत्या। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धूमनगंज के मुंडेरा चुंगी के पुष्पनगर कॉलोनी निवासी बीएससी की एक छात्रा कमरे में फंदे से लटकी मिली। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर छात्रा को फंदे से उतारा और आननफानन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई का कहना है कि छात्रा करीब एक हफ्ते से गुमसुम थी। हालांकि छात्रा ने आत्महत्या क्यों कि इस बारे में परिजन कुछ नहीं बता सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos

 

मुंडेरा चुंगी के पुष्पनगर निवासी जगन्नाथ साहू मूलरूप से कौशाम्बी के सरायअकिल के रहने वाले हैं। आंचल साहू (19) उनके दो बेटों व दो बेटियों में सबसे छोटी थी। वह झलवा स्थित केपी महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह मां निर्मला समेत परिवार के अन्य लोगों के साथ रहती थी जबकि पिता सरायअकिल में ही रहकर चाट नाश्ते की दुकान चलाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

भाई अंकुर ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े आठ बजे उसकी बहन ने खाना बनाकर नानी को दिया। इसके बाद वह ऊपर कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद वह खाने के लिए आंचल को बुलाने लगा। कोई जवाब न मिलने पर उसने ऊपर जाकर दरवाजा खटखटाया। कई बार आवाज लगाने पर भी अंदर कोई हरकत नहीं हुई तो रोशनदान से कमरे के अंदर झांका। इस पर आंचल साढ़ी के फंदे से पंखे के सहारे लटकी दिखी।

अंकुर के चिल्लाने पर परिवार समेत कॉलोनी के अन्य लोग भी पहुंच गए और किसी तरह दरवाजा तोड़कर छात्रा को फंदे से नीचे उतारा। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की वजह पूछने पर भाई ने बताया कि उसकी बहन करीब एक हफ्ते से गुमसुम थी। कई बार उससे कारण पूछा गया लेकिन उसने कुछ बात नहीं है कहकर टाल दिया।

बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी धूमनगंज ने बताया कि छात्रा के फंदे से लटककर जान देने की सूचना मिली थी। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed