सब्सक्राइब करें

अतीक अहमद के बाद माफिया दिलीप मिश्र के बहुमंजिला मकान पर चला बुलडोजर

Prayagraj Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 05 Oct 2020 01:47 AM IST
विज्ञापन
Bulldozers run to Dilip Mishra in Prayagraj by Prayagraj Vikas pradhikaran
नैनी में माफिया दिलीप मिश्रा के मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ढहाया। - फोटो : अमर उजाला

कैबिनेट मंत्री नंदी पर हमले के आरोपी दिलीप मिश्रा की अवैध संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को औद्योगिक क्षेत्र के महुआरी गांव स्थित उसका तीन मंजिला लॉज ढहा दिया गया। सुबह 11 बजे के करीब शुरू हुआ ध्वस्तीकरण देर शाम तक जारी रहा। बाजार में इसकी कीमत कई करोड़ बताई जा रही है। 

Trending Videos
Bulldozers run to Dilip Mishra in Prayagraj by Prayagraj Vikas pradhikaran
prayagraj news : नैनी में माफिया दिलीप मिश्रा के मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ढहाया। - फोटो : prayagraj

वर्तमान में फतेहगढ़ जेल में बंद दिलीप मिश्रा निवासी लवायन कला, औद्योगिक क्षेत्र 27 मई को हत्या की साजिश रचने समेत अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। डीएम की अनुमति पर पुलिस ने 45 मुकदमों में नामजद दिलीप की 12 अचल संपत्तियों को 11 सितंबर को कुर्क किया था। इन्हीं मेें से एक औद्योगिक थाना क्षेत्र के महुवारी गांव स्थित उसका तीन मंजिला लॉज भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bulldozers run to Dilip Mishra in Prayagraj by Prayagraj Vikas pradhikaran
prayagraj news : नैनी में माफिया दिलीप मिश्रा के मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ढहाया। - फोटो : prayagraj

रविवार सुबह जोनल अफसर सत शुक्ला, एसडीएम बारा गौरव रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में पीडीए व तहसील की टीम महुवारी गांव स्थित लॉज पर पहुंची। वहां  मौजूद पूर्व ब्लाक प्रमुख की पत्नी अर्चना मिश्रा को बताया गया कि लॉज का नक्शा नहीं पास कराया गया, इस तरह से निर्माण अवैध है। इसके बाद ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कराई गई। पहले तीन जेसीबी मशीनों से लॉज के अगले हिस्से से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई।

Bulldozers run to Dilip Mishra in Prayagraj by Prayagraj Vikas pradhikaran
prayagraj news : नैनी में माफिया दिलीप मिश्रा के मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ढहाया। - फोटो : prayagraj

करीब आठ घंटे की कार्रवाई के बाद लॉज को ध्वस्त करा दिया गया। पुलिस और राजस्व की टीम ने दिलीप के कॉलेज समेत 12 अचल संपत्ति को कुर्क किया है। कुर्की के समय जब्त की गई संपत्तियों की बाजार में कीमत करीब 14 करोड़ रुपये आंकी गई थी। पीडीए के जोनल अधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि अवैध तरीके से बिना नक्शा पास कराए लॉज व मार्केट का निर्माण कराया गया था। जो पूरी तरह से अवैध था, इसीलिए इसे ध्वस्त करा दिया गया। 

विज्ञापन
Bulldozers run to Dilip Mishra in Prayagraj by Prayagraj Vikas pradhikaran
prayagraj news : नैनी में माफिया दिलीप मिश्रा के मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ढहाया। - फोटो : prayagraj

सरकारी आंकड़े से चार गुना ज्यादा आंकी जा रही लॉज की कीमत

औद्योगिक क्षेत्र के महुआरी गांव स्थित तीन मंजिला लॉज की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने इस लॉज की कीमत सर्किल रेट के आधार पर करीब 76 लाख रुपये आंकी गई। हालांकि जानकारों का कहना है कि करीब 50 कमरों के इस लॉज की कीमत दस करोड़ के आसपास होगी।

कालेज व दो अन्य भवनों पर भी छाया ध्वस्तीकरण का खतरा

दिलीप मिश्रा के लॉज को ध्वस्त करने के बाद अब उसके माया देवी स्मारक कालेज, वैद्यनाथ कंपनी एवं आईटीआई कंपनी के समीप स्थित भवनों पर भी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है लेकिन अंदर खाने चर्चा रही कि जल्द ही कालेज समेत अन्य इमारतों पर भी बुलडोजर चल सकता है। मौके पर सीओ करछना सोमेंद्र मीणा भी फोर्स व पीएसी संग मौजूद रहे। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed