{"_id":"697db21e2a39e649c50c3136","slug":"da-dr-news-two-percent-increase-in-da-of-employees-fixed-60-percent-dearness-allowance-will-be-payable-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"DA-DR News : कर्मचारियों के डीए में दो फीसदी की बढ़ोतरी तय, जनवरी-2026 से देय होगा 60 फीसदी महंगाई भत्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
DA-DR News : कर्मचारियों के डीए में दो फीसदी की बढ़ोतरी तय, जनवरी-2026 से देय होगा 60 फीसदी महंगाई भत्ता
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्र और राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। जनवरी-2026 से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनरों की महंगाई राहत (डीआर) में दो फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है।
महंगाई भत्ता।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
केंद्र और राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। जनवरी-2026 से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनरों की महंगाई राहत (डीआर) में दो फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है। हालांकि, विशेषज्ञों ने इस बढ़ोतरी का सटीक आकलन पहले ही कर दिया था लेकिन शुक्रवार को दिसंबर-2025 का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी होने के बाद डीए और डीआर में दो फीसदी की वृद्धि तय हो गई है।
Trending Videos
आमतौर पर बढ़ोतरी की घोषणा सरकार बाद में करती है लेकिन बढ़े हुए डीए व डीआर का भुगतान जनवरी से ही किया जाता है। कर्मचारियों को वर्तमान में 58 फीसदी डीए और पेंशनराें को 58 फीसदी डीआर मिल रहा है। दो फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 60 फीसदी डीए व डीआर का लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीए वृद्धि का वर्षों से सटीक आकलन कर रहे एजी ऑडिट एंड एकाउंट्स ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर का सूचकांक अगर सात अंक घटता तो डीए में एक फीसदी की वृद्धि और सूचकांक 24 अंक बढ़ता तो डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी होती। इतनी कमी या वृद्धि संभव नहीं है, इसलिए डीए में दो फीसदी की बढ़ोतरी का आकलन पहले ही कर लिया गया था जो अब तय हो गया है।
