{"_id":"5cb8d5b3bdec2213e30564b1","slug":"direct-flight-from-mumbai-more-than-13-thousand-fare-paid","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुंबई की सीधी उड़ान कल से, 13 हजार से ज्यादा पहुंचा किराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुंबई की सीधी उड़ान कल से, 13 हजार से ज्यादा पहुंचा किराया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 19 Apr 2019 01:23 AM IST
विज्ञापन
डेमो
- फोटो : डेमो
विज्ञापन
प्रयागराज से मुंबई की सीधी उड़ान शनिवार 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। निजी विमानन कंपनी इंडिगो प्रयागराज से मुंबई के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। संगमनगरी से मायानगरी की यह उड़ान प्रतिदिन होगी। इसके शुरू होने के बाद यात्री महज दो घंटे में ही प्रयागराज से मुंबई पहुंच जाएंगे। इस फ्लाइट के पहले सफर को लेकर यात्रियों में खासा क्रेज है। मुंबई से प्रयागराज के लिए इंडिगो की फ्लाइट में ज्यादा भीड़ है। इसका किराया भी बढ़कर 13 हजार रुपये से ज्यादा का हो गया है।
Trending Videos
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) ‘उड़ान’ के तहत पिछले वर्ष ही प्रयागराज से कुल 13 शहरों की सीधी उड़ान की घोषणा की गई थी। इसमें मुंबई की भी उड़ान शामिल थी। पिछले माह ही विमानन कंपनी इंडिगो ने मुंबई उड़ान की तिथि एवं समय सारिणी जारी की। इसके साथ ही कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी। अब 20 अप्रैल से यह फ्लाइट शुरू हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्लाइट की बुकिंग के दौरान प्रयागराज से मुंबई का किराया 3280 रुपये था, जो अब बढ़कर 6856 तक पहुंच गया है। इसी तरह 20 अप्रैल को ही मुंबई से प्रयागराज का किराया 13109 रुपये तक पहुंच गया है। इंडिगो ने बंगलूरू की तरह ही मुंबई के लिए भी एयरबस (ए 320) चलाने की तैयारी की है। इसमें 180 सीटें रहेंगी। इस फ्लाइट का संचालन शुरू होने के साथ ही इंडिगो की यह दूसरी हवाई सेवा प्रयागराज को मिलेगी। अभी इंडिगो की ओर से सिर्फ बंगलूरू की फ्लाइट चलाई जा रही है, जबकि एयर इंडिया की ओर से दिल्ली की सीधी उड़ान पिछले कई वर्ष से संचालित हो रही है।
प्रयागराज से अब सिर्फ तीन शहरों की ही उड़ान
20 अप्रैल से इंडिगो की मुंबई उड़ान के साथ ही प्रयागराज से कुल तीन शहरों की सीधी हवाई सेवा हो जाएगी। अभी हाल ही में जेट एयरवेज ने वित्तीय संकट की वजह से प्रयागराज से संचालित नागपुर, इंदौर, पटना, लखनऊ की उड़ान बंद की है। हालांकि इसे पांच मई तक के लिए बंद किया गया है लेकिन अब इसके शुरू होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इसके पूर्व स्पाइस जेट ने दिल्ली की सीधी उड़ान बंद की थी। जबकि एयर इंडिया ने निर्धारित शेड्यूल के पहले ही कोलकाता और अहमदाबाद की कुंभ स्पेशल फ्लाइट बंद कर दी थी।
28 जून से कोलकाता और रायपुर की शुरू हो जाएगी फ्लाइट
0 इंडिगो द्वारा 28 जून से रायपुर और कोलकाता की सीधी उड़ान शुरू कर दी जाएगी। इन दोनों शहरों के लिए फ्लाइट चलाने का निर्णय पिछले दिनों ही लिया गया था। इंडिगो ने रायपुर और कोलकाता की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इन दोनों ही शहरों का शुरूआती किराया 1999 रुपये निर्धारित किया गया है।