{"_id":"690d972f835cd3c42d07dc5d","slug":"father-of-four-children-cut-off-his-private-parts-in-his-desire-to-become-a-girl-in-pratapgarh-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: चार बच्चों के बाप ने काट लिया निजी अंग, इस चाहत में शख्स ने दिल्ली में उठाया चौंकाने वाला कदम; हालत बिगड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: चार बच्चों के बाप ने काट लिया निजी अंग, इस चाहत में शख्स ने दिल्ली में उठाया चौंकाने वाला कदम; हालत बिगड़ी
अमर उजाला नेटवर्क, प्रतापगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 07 Nov 2025 12:57 PM IST
सार
देश की राजधानी दिल्ली में यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले चार बच्चों के पिता ने अपना निजी अंग काट लिया। शख्स रोजगार के सिलसिले में 15 दिन पहले दिल्ली गया था। 31 अक्तूबर को उसने यह कदम उठा लिया। दिल्ली से प्रतापगढ़ लौटा तो उसकी हालत बिगड़ गई।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : adobe stoke
विज्ञापन
विस्तार
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा के हथिगवां थाना इलाके के एक गांव में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रोजगार के सिलसिले में दिल्ली कमाने गए चार बच्चों के पिता ने लड़की बनने की चाहत में अपना निजी अंग काट लिया। घर लौटने पर उसकी तबीयत बिगड़ गई।
मामले की जानकारी होने पर ग्रामीण भी हतप्रभ हैं। कुंडा तहसील क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों के अनुसार, 15 दिन पहले एक युवक पत्नी और चार बच्चों को घर पर छोड़कर नौकरी के सिलसिले में दिल्ली गया। जहां वह अपने दोस्तों के साथ रहते हुए कामकाज खोजने लगा।
31 अक्तूबर को युवक ने लड़की बनने की चाहत में आत्मघाती कदम उठाते हुए अपना निजी काट लिया। यह देख साथियों ने उसे दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
Trending Videos
मामले की जानकारी होने पर ग्रामीण भी हतप्रभ हैं। कुंडा तहसील क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों के अनुसार, 15 दिन पहले एक युवक पत्नी और चार बच्चों को घर पर छोड़कर नौकरी के सिलसिले में दिल्ली गया। जहां वह अपने दोस्तों के साथ रहते हुए कामकाज खोजने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
31 अक्तूबर को युवक ने लड़की बनने की चाहत में आत्मघाती कदम उठाते हुए अपना निजी काट लिया। यह देख साथियों ने उसे दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। हालत में सुधार होने पर उसे घर भेजा गया। बृहस्पतिवार को अचानक फिर उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन परिजन उसे सीएचसी कुंडा लेकर पहुंचे।
प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से चिकित्सक ने उसे छुट्टी दे दी। पूछताछ में युवक चुप्पी साधे रहा। परिवार के लोग भी खामोश रहे। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि मानसिक तनाव में हो सकता है कि युवक ने यह कदम उठाया हो। कुंडा सीओ अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि घटना की उन्हें जानकारी नहीं है। वह पता लगाने के बाद ही कुछ बता पाएंगे।
युवक की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल लाए थे। वह मानसिक रूप से बीमार लग रहा था। हालांकि इलाज के दौरान उसका निजी अंग जोड़ दिया गया। - डॉ. विवेक यादव, कुंडा सीएचसी