{"_id":"69282939f21a6a9bd90815f8","slug":"fir-against-mafia-atiq-ahmed-s-son-accused-of-making-inflammatory-reel-viral-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : माफिया अतीक अहमद के बेटे पर एफआईआर, भड़काऊ रील वायरल करने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : माफिया अतीक अहमद के बेटे पर एफआईआर, भड़काऊ रील वायरल करने का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 27 Nov 2025 04:04 PM IST
सार
माफिया अतीक अहमद के बेटे के खिलाफ धूमनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसके ऊपर भड़काऊ रील वायरल करने का आरोप है। मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए धूमनगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है।
विज्ञापन
अतीक अहमद के बेटे अबान की वायरल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
माफिया अतीक अहमद के बेटे के खिलाफ धूमनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसके ऊपर भड़काऊ रील वायरल करने का आरोप है। मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए धूमनगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है। वायरल वीडियो में डायलॉग है- हम पीछे से वार नहीं करते, सामने से फाड़ देते हैं। बताया जाता है कि अतीक के छोटे बेटे के खिलाफ यह पहली प्राथमिकी है। यह प्राथमिकी बीएनएस की धारा 353 में अबान और उसके साथी हमजा और अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले अबान एक शादी समारोह में गया था। वहां पर कुछ लोगो नें धमकी के डायलॉग के साथ रील बना कर वायरल कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो जांच करने के बाद कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो कब का है और किस जगह पर बनाया गया इसका एफआईआर में जिक्र नहीं है। 30 सेकंड के वायरल वीडियो में अतीक अहमद का बेटा किसी समारोह में नजर आ रहा है। वीडियो में अबान अलग अंदाज में नजर आ रहा है। वीडियो में दबंगई दिखाते हुए बैकग्राउंड में धमकी भरा डायलॉग भी चल रहा है।