{"_id":"641b097329c66fd7760a9121","slug":"five-accused-arrested-from-atiq-s-office-appeared-in-the-court-sent-to-jail-on-the-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"उमेश पाल हत्याकांड : माफिया अतीक के ड्राइवर-मुंशी समेत पांचों गुर्गों को भेजा गया जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उमेश पाल हत्याकांड : माफिया अतीक के ड्राइवर-मुंशी समेत पांचों गुर्गों को भेजा गया जेल
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 22 Mar 2023 10:58 PM IST
विज्ञापन
सार
माफिया अतीक के पांच गुर्गों को बुधवार को जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने अतीक के ड्राइवर-मुंशी समेत सभी गुर्गों को सीजेएम की अदालत में पेश किया। अदालत ने पांचों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया।

Prayagraj News : अतीक अहमद के दफ्तर से गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
- फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
माफिया अतीक के पांच गुर्गों को बुधवार को जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने अतीक के ड्राइवर-मुंशी समेत सभी गुर्गों को सीजेएम की अदालत में पेश किया। अदालत ने पांचों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने मंगलवार को पांचों आरोपियों को धूमनगंज के जयरामपुर के पास से गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दो लाख 25 हजार बरामद किए थे। बाद में उनकी निशानदेही पर अतीक के करबला स्थित कार्यालय से साढ़े 74 लाख रुपये, दस असलहे और 112 कारतूस बरामद किए गए थे।
विज्ञापन
Trending Videos
धूमनगंज पुलिस ने जयरामपुर से नियाज अहमद, कैश अहमद, मो. शजर, अरशद खान उर्फ अरशद कटरा को गिरफ्तार किया था। अतीक के बेटे असद के कहने पर नियाज, अरशद और शजर ने उमेश की रेकी की थी। अतीक के ड्राइवर कैश अहमद और राकेश उर्फ लाला को असलहे और करोडों की नकदी छिपाने की जिम्मेदारी दी गई थी। अतीक के गुर्गे हत्या के षड्यंत्र वाली बैठकों में भी शामिल हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

Prayagraj News : अतीक के गुर्गों को न्यायालय में पेश किया गया।
- फोटो : अमर उजाला।
पांचों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने अतीक के करबला स्थित कार्यालय में छापा मारकर 74.62 लाख रुपये बरामद किए गए। वहां से पुलिस को अमेरिकन कोल्ट पिस्टल समेत पांच पिस्टल और पांच तमंचों के साथ 112 कारतूस भी मिले थे। पांचों आरोपियों से पुलिस अधिकारियों ने रात भर पूछताछ की। घटनाक्रम और रेकी का पूरा ब्योरा लेने के बाद बुधवार की शाम उन्हें सीजेएम की अदालत में पेश किया। बताया गया कि उमेश पाल हत्याकांड में पांचों की सक्रिय भूमिका को देखते हुए एफआईआर में उनके नाम भी जोड़े गए हैं।

Prayagraj News : अतीक अहमद का चकिया कर्बला स्थित दफ्तर।
- फोटो : अमर उजाला।
अदालत को भारी संख्या में असलहों और कैश की बरामदगी के बारे में भी जानकारी दी गई। सीजेएम ने बरामद सामान का मुआयना करने के बाद पांचों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिन के लिए जेल भेजने के निर्देश दिए। इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि चार अप्रैल निर्धारित की गई है। अदालत के आदेश के बाद पुलिस भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांचों को लेकर नैनी जेल गई। जेल में देर शाम पांचों को दाखिल करा दिया गया।

Prayagraj News : अतीक अहमद के दफ्तर से बरामद असलहे और कैश।
- फोटो : अमर उजाला
चार लाख की अमेरिकन कोल्ट पिस्टल और मैगजीन मिली
पुलिस ने अतीक के कार्यालय से दस असलहों को बरामद किया था। इसमें एक अमेरिकन कोल्ट पिस्टल भी है। इसकी कीमत चार लाख रुपये की है। कोल्ट पिस्टल की 10 कारतूस वाली मैगजीन भी बरामद हुई है। पुलिस ने जो पिस्टल बरामद की थी, उसमें तीन .32 बोर की और एक .455 बोर की है। एक अमेरिकन कोल्ट पिस्टल को मिलाकर कुल पांच पिस्टल बरामद की हैं। तीन तमंचे 312 बोर के तो दो 315 बोर के हैं। बरामद कुल कारतूसों की संख्या 112 है।
पुलिस ने अतीक के कार्यालय से दस असलहों को बरामद किया था। इसमें एक अमेरिकन कोल्ट पिस्टल भी है। इसकी कीमत चार लाख रुपये की है। कोल्ट पिस्टल की 10 कारतूस वाली मैगजीन भी बरामद हुई है। पुलिस ने जो पिस्टल बरामद की थी, उसमें तीन .32 बोर की और एक .455 बोर की है। एक अमेरिकन कोल्ट पिस्टल को मिलाकर कुल पांच पिस्टल बरामद की हैं। तीन तमंचे 312 बोर के तो दो 315 बोर के हैं। बरामद कुल कारतूसों की संख्या 112 है।
अलग बैरक में है माफिया अतीक अहमद के कार्यालय से पकड़े गए पांच गुर्गे
माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय पर मंगलवार को छापेमारी के दौराल लाखों रुपये कैश के साथ अवैध असलहा पकड़़ा गया था। इस दौरान पुलिस टीम ने अतीक के पांच गुर्गों को भी गिरफ्तार किया था। बुधवार को पुलिस ने इन्हें केंद्रीय कारागार नैनी भेज दिया। पुलिस ने नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और अरशद कटरा उर्फ अरशद खान को पकड़ा था। बुधवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारागार नैनी भेज दिया गया। जेल प्रशासन ने जेल अस्पताल में मेडिकल के बाद उन्हें अलग बैरक में रखा है। सीसीटीवी कैमरे से लैश बैरक में उनपर देखरेख के लिए लंबरदार भी लगाए गए है।
माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय पर मंगलवार को छापेमारी के दौराल लाखों रुपये कैश के साथ अवैध असलहा पकड़़ा गया था। इस दौरान पुलिस टीम ने अतीक के पांच गुर्गों को भी गिरफ्तार किया था। बुधवार को पुलिस ने इन्हें केंद्रीय कारागार नैनी भेज दिया। पुलिस ने नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और अरशद कटरा उर्फ अरशद खान को पकड़ा था। बुधवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारागार नैनी भेज दिया गया। जेल प्रशासन ने जेल अस्पताल में मेडिकल के बाद उन्हें अलग बैरक में रखा है। सीसीटीवी कैमरे से लैश बैरक में उनपर देखरेख के लिए लंबरदार भी लगाए गए है।