धूमनगंज के कंधईपुर में रहने वाले भूमाफिया राम लोचन यादव का घर सोमवार को जमींदोज कर दिया गया। सपा की पूर्व विधायक रहीं विजमा यादव के भाई राम लोचन का घर गिराने से पहले पीडीए ने कंधईपुर में ही उसके गेस्ट हाउस को भी गिरा दिया था।
पूर्व विधायक विजमा यादव के भाई हिस्ट्रीशीटर रामलोचन का गेस्टहाउस पीडीए ने किया ध्वस्त
जिले के बड़े माफिया और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में सोमवार को राम लोचन यादव के कंधईपुर स्थित और गेस्ट हाउस पर कार्रवाई की गई। दो हजार वर्ग मीटर में बने गेस्ट हाउस में दो मंजिला निर्माण कराया गया था, जिसमें दर्जनों कमरे थे। जेसीबी ने गेट से दो मंजिला निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद कंधईपुर में ही राम लोचन के आलीशान घर पर पीडीए की टीम पहुंची।
घरवालों को सामान बाहर निकलाने के लिए थोड़ी देर का वक्त दिया गया। इसके बाद घर गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। देर शाम तक घर के 75 फीसदी हिस्से को गिरा दिया गया था। पीछे का सिर्फ 25 फीसदी हिस्सा बचा था। कंधईपुर में राम लोचन के घर और गेस्ट हाउस की कीमत करोड़ों में आंकी गई है।
पीडीए के ओएसडी सत शुक्ला ने बताया कि उसका गेस्ट हाउस के तीन ओर से चौड़ी सड़क है। दो हजार वर्ग मीटर में बने गेस्ट हाउस की ही कीमत करोड़ों में होगी। इसके अलावा उसके आलीशान घर की कीमत भी कई करोड़ होगी। संपत्ति की कीमत का आंकलन किया जा रहा है। पीडीए के अधिकारियों ने बताया कि राम लोचन पर सरकारी जमीन कब्जा करने और बिना अनुमति के निर्माण कराने का आरोप है। नक्शा पास कराए बिना निर्माण पर पीडीए पहले ही नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण का आदेश दे चुका था। सोमवार को पुराने आदेश का क्रियान्वयन किया गया।
- राम लोचन ने बिना मानचित्र पास कराए ही अवैध निर्माण कराया था। जिसके चलते ध्वस्तीकरण के आदश पहले ही दे दिए गए थे। सोमवार को आदेश का क्रियान्वयन किया गया। -आलोक कुमार, जोनल आफिसर, पीडीए