{"_id":"651e53a71d26cc68ca02c2e8","slug":"grandmaster-naresh-talreja-passes-away-had-won-gold-five-times-in-the-national-championship-of-taekwondo-2023-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रयागराज : ग्रैंडमास्टर नरेश तलरेजा का निधन, ताइक्वांडो के नेशनल चैंपियनशिप में जीता था पांच बार गोल्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रयागराज : ग्रैंडमास्टर नरेश तलरेजा का निधन, ताइक्वांडो के नेशनल चैंपियनशिप में जीता था पांच बार गोल्ड
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 05 Oct 2023 11:41 AM IST
विज्ञापन
सार
बेटे मनोहर लाल तलरेजा के अनुसार रसूलाबाद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। नरेश तलरेजा को जुलाई के महीने में ही लखनऊ में आयोजित ताइक्वांडो हाल आफ फेम इंडिया 2023 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने ग्रैंड मास्टर की उपाधि से नवाजा था।

नरेश तलरेजा। फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
ताइक्वांडो के पांच बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, छठी डॉन ब्लैक बेल्ट वरिष्ठ प्रशिक्षक और ग्रैंड मास्टर इन ताइक्वांडो की उपाधि से सम्मानित होने वाले नरेश कुमार तलरेजा का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने अंतिम सांस उत्तराखंड के अलमोड़ा जिले के रानीखेत में ली। बृहस्पतिवार की सुबह प्रयागराज के अतरसुइया स्थित उनके निवास पर उनका पार्थिव शरीर लाया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
बेटे मनोहर लाल तलरेजा के अनुसार रसूलाबाद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। नरेश तलरेजा को जुलाई के महीने में ही लखनऊ में आयोजित ताइक्वांडो हाल आफ फेम इंडिया 2023 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने ग्रैंड मास्टर की उपाधि से नवाजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ताइक्वांडो हाल आफ फेम इंडिया में शामिल होने वाले नरेश तलरेजा उत्तराखंड राज्य के एक मात्र प्रशिक्षक हैं। वह प्रयागराज के अतरसुइया मोहल्ले में रहते थे। नरेश सारस्वत खत्री पाठशाला के छात्र भी रहे हैं। नरेश तलरेजा के निधन से खेल महकमे में शोक की लहर है।