सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   IMSCON 2024: Doctors from India and abroad will gather in the national conference of Indian Menopause Society.

आईएमएसकॉन 2024 :  इ्ंडियन मीनोपॉज सोसाइटी की राष्ट्रीय कांफ्रेंस में जुटेंगे देश-विदेश के चिकित्सक

अमर उजला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 21 Feb 2024 06:44 PM IST
सार

कांफ्रेंस का उद्घाटन न्यायाधीश इलाहाबाद हाई कोर्ट जस्टिस राहुल चतुर्वेदी 23 फरवरी की शाम 6.30 बजे करेंगे। यह जानकारी बुधवार को सिविल लाइंस स्थित प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बता करने के दौरान कांफ्रेंस की ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन व जीवन ज्योति हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. वंदना बंसल ने दी।

विज्ञापन
IMSCON 2024: Doctors from India and abroad will gather in the national conference of Indian Menopause Society.
प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करतीं डॉ. वंदना बंसल। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडियन मीनोपॉज सोसाइटी की 29वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस (आईएमएसकॉन-2024) शुक्रवार से रविवार तक इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के कन्वेंशन हाल में चलेगी। 23 से 25 फरवरी तक चलने वाली कांफ्रेंस में भारत के विभिन्न प्रांत से 200 से ऊपर चिकित्सक नेशनल फैकल्टी में भाग लेंगे। कांफ्रेंस की थीम मी नो पॉस (ए न्यू इनिंग): हेल्थ हेप्पीनेस हारमोनी है। जहां महिलाओं में मीनोपॉज के बाद, अच्छे स्वास्थ पर विशेष चर्चा होगी।

Trending Videos





विज्ञापन
विज्ञापन






कांफ्रेंस का उद्घाटन न्यायाधीश इलाहाबाद हाई कोर्ट जस्टिस राहुल चतुर्वेदी 23 फरवरी की शाम 6.30 बजे करेंगे। यह जानकारी बुधवार को सिविल लाइंस स्थित प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बता करने के दौरान कांफ्रेंस की ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन व जीवन ज्योति हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. वंदना बंसल ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कांफ्रेंस प्रयागराज में पहली बार होने जा रही है। जिसमें महिलाओं के मेनोपॉज़ल हेल्थ पर विस्तृत चर्चा होगी। जिससे महिलाओं को मीनोपॉज के बाद भी अच्छे स्वास्थय के प्रति जागरूक किया जा सके। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर्स जीवन ज्योति हॉस्पिटल में प्री कांफ्रेंस लाइव लेप्रोस्कोपी व हिस्टेरोस्कोपी सर्जरी वर्कशॉप 23 फरवरी को करेंगे। जिसका सजीव प्रसारण एएमए के कन्वेंशन सेंटर में होगा।

इस लाइव लेप्रोस्कोपी व हिस्टेरोस्कोपी सर्जरी वर्कशॉप में चिकित्सक डॉ. शैलेश पुणताम्बेकर (पुणे), डॉ. हाफ़िज़ रेहमान (कोच्चि), डॉ. हारा प्रसाद पटनाइक (भुवनेश्वर), डॉ. फरेंद्र भारद्वाज (आगरा), डॉ. वंदना बंसल व एडवांस्ड लेप्रोस्कोपी व कैंसर सर्जन डॉ. अर्पित बंसल विभिन्न सर्जरी करेंगे। इस दौरान अल्ट्रासाउंड व कोस्मेटिक गायनोकॉलोजी वर्कशॉप भी होगी।






 

 

ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. चित्रा पांडेय ने बताया कि इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न व्याख्यान, पैनल डिसकशंस, डॉ. एके बंसल ओरेशंस, डॉ. दुरु शाह ओरेशंस महिलाओं के स्वास्थ पर होंगे जिसमे विभिन्न प्रदेशों से आये विशेषज्ञ व्याख्यान देगे। ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. अंजुला सहाय ने बताया कि कांफ्रेंस में महिलाओं में मिडिल एज में होने वाले गयनेकोलॉजिकल डिसऑर्डर्स पर भी चर्चा व पैनल डिसकशंस आदि होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed