{"_id":"5cc9f87fbdec22073b6518e0","slug":"in-the-case-of-disputed-land-businessman-s-house","type":"story","status":"publish","title_hn":"विवादित जमीन के मामले में कारोबारी के घर दबंगों ने बरपाया कहर ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विवादित जमीन के मामले में कारोबारी के घर दबंगों ने बरपाया कहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 02 May 2019 01:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार की देर रात नवाबगंज के हथिगहां बाजार में एक कारोबारी के घर दबंगों ने जमकर कहर बरपाया घटना के दौरान कारोबारी समेत बीच-बचाव करने पहुंचे एक युवक को भी लाठी-डंडे से पीटकर लहुलुहान कर दिया।शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले।परिजन संग पीड़ित थाना नवाबगंज पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।घायलों की हालत नाजुक होने पर जिलास्पताल रिफर कर दिया गया।
Trending Videos
हथिगहां निवासी कालीशंकर गुप्ता का डेढ बिस्वा कीमती जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात खाद, बीज व राइसमील का कारोबारी कालीशंकर खाना खाकर घर में टीवी देख रहा था। लभग 10 बजे रात मोहम्मदपुर गंाव के चार लोग पहुंचे और कालीशंकर को नीचे बुलाया वह नही आया अपने बेटे अभय गुप्ता व पत्नी उषा देवी को देखने के लिए भेजा कौन आया है। दबंग किस्म के लोग ईंट-पत्थर चलाते हुए गाली-गलौज देने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
धमकी व गाली गलौज की आवाज सुनकर कारोबारी घर से बाहर निकला तो शरारतीतत्व टूट पडे़ और गाली गौज देते हुए लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया।बीच-बचाव करने पहुंचे मोहम्मदपुर गांव निवासी कमल यादव से भिड़ गये और उसकी भी बेरहमी से पीटाई कर घायल कर दिया।अंधेरी रात में हुई घटना की चीख-पुकार सुनकर भगदड़ मच गई। हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर एक माह पूर्व आरोपियों द्वारा कारोबारी को धमकी दी गई थी। जिसकी शिकायत कारोबारी ने पुलिस से किया था। घटना मामले में भुक्तभोगी की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।