सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Leader of Opposition Mata Prasad said – Yogi government is upset with the popularity of SP

UP : नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद बोले- सपा की लोकप्रियता से बौखला गई है योगी सरकार, तानाशाही पर उतारू है

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 01 Jan 2026 05:07 PM IST
विज्ञापन
सार

Prayagraj News : माघ मेले में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा नहीं लगेगी। उनके स्थापन पर श्रीराधा-कृष्ण की मूर्ति रख दी गई है। मेला प्रशासन के नोटिस के बाद यह निर्णय लिया गया है। बृहस्पतिवार को सेक्टर नंबर छह मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

Leader of Opposition Mata Prasad said – Yogi government is upset with the popularity of SP
माता प्रसाद पांडेय, नेता प्रतिपक्ष। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि योगी सरकार तानाशाही पर उतारू है। नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को मेले में स्थापित नहीं करने दी गई। महाकुंभ में प्रतिमा स्थापित की गई थी, लेकिन माघ मेले में प्रतिमा लगाने पर आपत्ति की जा रही है। यहां तक की संस्था के प्रबंधक संदीप यादव के ऊपर गुंडा एक्ट लगा दिया गया है और गैंगस्टर लगाने की तैयारी की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद बृहस्पतिवार को माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर छह में लगे नेताजी मुलायम सिंह यादव समृति सेवा संस्थान शिविर में पहुंचे थे।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी होने के बाद अब यह साफ हो गया है कि मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी। बल्कि इसके बदले शिविर में राधा और कृष्ण की मूर्ति यज्ञशाला में स्थापित कर दी गई है। इस बात की जानकारी माघ मेले में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने दी है। सेक्टर 6 में स्थित मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर को लेकर उठे विवाद के बाद आज नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय शिविर में पहुंचे। उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि पिछली बार महाकुंभ मेले में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाई गई थी। लेकिन पहले प्रशासन ने इसे राजनीतिकरण बताते हुए इस पर रोक लगाई।

विज्ञापन
विज्ञापन

शिविर में स्थापित की गई राधा-कृष्ण की प्रतिमा

इसी के चलते इस शिविर के संस्थापक सपा नेता संदीप यादव के खिलाफ आपराधिक मुकदमे लिखकर उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। उन्होंने सपा नेता संदीप यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की आशंका जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता से डरी हुई है। इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। हालांकि गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद सपा नेता संदीप यादव अंडर ग्राउंड हैं। संदीप यादव कहा है इस बारे में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान में किसी तरह का कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था की स्थिति देखते हुए और मेला प्रशासन के विचार को देखते हुए हमने मुलायम सिंह यादव की मूर्ति न रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि शिविर में अब  श्री राधा-कृष्ण की मूर्ति लगा दी गई है।

माता प्रसाद बोले- संदीप यादव गुंडा नहीं, राजनीतिक कार्यकर्ता

शिविर संस्थापक सपा नेता संदीप यादव के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर कहा है कि संदीप यादव कोई गुंडा नहीं है। बल्कि राजनीतिक कार्यकर्ता है, वह शहर उत्तरी विधानसभा से चुनाव लड़ चुका है। उन्होंने कहा कि संदीप यादव पर जो मुकदमे हैं वह लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किए गए आंदोलनों को लेकर दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे मुकदमे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी दर्ज थे। उन्होंने भाजपा सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा कार्यकर्ताओं पर इस तरह के मुकदमे लिखकर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। 

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान पर हमला बोला है जिसमें उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी में 30 करोड़ में माघ मेला होता था। हमारी सरकार में तीन गुना से ज्यादा 100 करोड़ में मेला आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ खर्च नहीं हो रहा है। बल्कि 100 करोड़ सरकार खा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 100 करोड़ में भी सरकार अच्छे ढंग से मेला नहीं करा पा रही है। उन्होंने कहा है कि मेले की व्यवस्थाएं अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं। उन्होंने कहा है कि मेले की तैयारी सरकार पूरी नहीं कर पाएगी। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन की आलोचना करते हुए कहा है कि महाकुंभ में सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन मैं खुद महाकुंभ मेले में अंदर तक नहीं आ पाया। बल्कि बाहर अरैल से ही वापस जाना पड़ा था।

साधु-संतों को नहीं मिल रही हैं सुविधाएं

माघ मेले में साधु संतों की नाराजगी और विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा है कि उनकी नाराजगी का क्या कारण है मैं यह नहीं जानता हूं। लेकिन यह कह सकता हूं कि सरकार की तैयारी पूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को साधु संतों की बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य को भी इसमें लोगों को सुविधा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले की हकीकत यही है कि मेले में आम आदमी नहीं विरोध प्रदर्शन कर रहा है।बल्कि साधु संत विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

वहीं नाविकों की मांग का समर्थन करते हुए नेता प्रति पक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा है कि माघ मेले में मोटर बोट का संचालन नहीं होना चाहिए। क्योंकि इससे नाविकों की आजीविका पर असर पड़ेगा। मोटर बोट चलने से दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। इसलिए कम से कम मोटर बोट का प्रयोग होना चाहिए। केवल आकस्मिक घटनाओं के लिए मोटर बोट का प्रयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सीएम योगी ने विधानसभा में कहा था कि एक नाविक ने करोड़ों रुपए कमा लिए। लेकिन बाद में पता चला कि वह जेल चला गया। 

नेता प्रति पक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। इसके साथ ही यहां पर आने वाले लोग भी यहां पर ठहर सकेंगे। इसके अलावा यहां पर लोगों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed