सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Two days before the main bathing ceremony at the Magh Mela, several routes will be diverted

Prayagraj : माघ मेले में मुख्य स्नान के दो दिन पूर्व कई रूटों पर रहेगा डायवर्जन, यातायात पुलिस ने खींचा खाका

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 01 Jan 2026 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार

माघ मेला-2026 को लेकर यातायात पुलिस ने डायवर्जन का खाका खींचा है। मेले से संंबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को शहर की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मुख्य स्नान से दो दिन पूर्व जगह-जगह डायवर्जन रहेगा।

Two days before the main bathing ceremony at the Magh Mela, several routes will be diverted
माघ मेला शुरू होने से दो दिन पहले उमड़ी भारी भीड़। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माघ मेला-2026 को लेकर यातायात पुलिस ने डायवर्जन का खाका खींचा है। मेले से संंबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को शहर की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मुख्य स्नान से दो दिन पूर्व जगह-जगह डायवर्जन रहेगा। कानपुर-प्रयागराज-वाराणसी मार्ग : कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कौशाम्बी कोखराज से बाईपास पर मोड़ दिया जाएगा जो हंडिया होते हुए वाराणसी को चले जाएंगे। वाराणसी से आने वाले वाहनों को हंडिया बाईपास रोड से कोखराज होते हुए कानपुर की ओर भेजा जाएगा।

Trending Videos


कानपुर-प्रयागराज-बांदा मार्ग : फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहे से बिंदकी से बंधवा तिराहा, ललौली से चिल्ला होते हुए बांदा की ओर वाहनों को भेजा जाएगा। वाहनों की वापसी भी इसी मार्ग से होगी। कानपुर-प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग : चौडगरा से बिंदकी और बंधवा तिराहा, ललौली, चिल्ला होते हुए वाहन बांदा की ओर भेजे जाएंगे। वहां से कर्वी-मऊ-शंकरगढ़ से नारीबारी-खीरी कोरांव-मांडा से दाहिने मुड़कर मिर्जापुर जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कानपुर-प्रयागराज-रीवा मार्ग : घाटमपुर-हमीरपुर रोड, बांदा, कर्वी, शंकरगढ़ से नारीबारी से दाहिने मुड़कर वाहन रीवा जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी। रीवा-प्रयागराज-वाराणसी मार्ग : रीवा के थाना मनगवां से हनुमना होते हुए मिर्जापुर व वहां से वाहन वाराणसी जा सकेंगे। वापसी का मार्ग भी यही होगा।

रीवा-प्रयागराज-लखनऊ मार्ग : रीवा से नारीबारी से बाएं मुड़कर शंकरगढ़, मऊ, कर्वी, बांदा से चिल्ला पुल पार कर बिंदकी, फतेहपुर, असनीपुल पार कर लालगंज, रायबरेली से वाहन लखनऊ जा सकेंगे। वापसी का मार्ग भी यही होगा।

रायबरेली-प्रयागराज-वाराणसी मार्ग : रायबरेली से प्रयागराज होकर वाराणसी की ओर जाने वाले वाहनों को रायबरेली से लालगंज (प्रतापगढ़), भूपियामऊ चौराहा, रानीगंज, मुंगराबाद, शाहपुर, जौनपुर होते हुए वाराणसी भेजा जाएगा।

शहर की सीमा में नहीं होगा प्रवेश

कौशाम्बी से वाराणसी मार्ग : कौशाम्बी कोखराज से नवाबगंज बाईपास, सोरांव बाईपास, हंडिया बाईपास होते हुए वाहन चालक वाराणसी जा सकेंगे। इनकी वापसी भी इसी मार्ग से होगी।


कानपुर से प्रयागराज-वाराणसी : कानपुर थाना कल्यानपुर, फतेहपुर के बक्सर मोड़ (शुक्ला ढाबा के पास), बक्सर गंगापुल चंद्रिका देवी मंदिर, बक्सर गंगापुल लालगंज, गुरुबक्शगंज ढकिया चौराहा, मुंशीगंजा थाना, सलोन रोड रायबरेली, लालगंज अझारा प्रतापगढ़, भोपियामऊ, रानीगंज, मुंगरा बादशाहपुर, मछली शहर, जलालपुर, फूलपुर, बाबतपुर एयरपोर्ट, हरहुआ से वाया रिंग रोड चौबेपुर, राजवारी सैदपुर-चहनिया सकलडीहा, चंदौली, सैयदराजा-बिहार में प्रवेश करेंगे। इनकी वापसी भी इसी मार्ग से होगी। कानपुर से प्रयागराज आए बिना बांदा : कानपुर-फतेहपुर (चौडगरा चौराहा) बिंदकी बंधवा तिराहा-ललौली चिल्ला तिंदवारी, बांदा की तरफ जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

कानपुर से प्रयागराज आए बिना रीवा : कानपुर-फतेहपुर (चौडगरा चौराहा) बिंदकी बंधवा तिराहा, ललौली चिल्ला तिंदवारी, अतर्रा चित्रकूट, सतना, रीवा मनगवां हनुमना लालगंज, मिर्जापुर जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी। रीवा से प्रयागराज आए बिना वाराणसी : रीवा मनगवां, हनुमना-लालगंज-मिर्जापुर, औराई-वाराणसी जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

रीवा से प्रयागराज आए बिना लखनऊ : रीवा, सतना, चित्रकूट या नारीबारी से बाएं मुड़कर, शंकरगढ़, मऊ, कर्वी, बांदा, चिल्ला, फतेहपुर, लखनऊ बाईपास, हुसैनगंज, डलमऊ गंगापुल-मुराईबाग चौराहा, लालगंज रायबरेली, गुरुबक्शगंज रायबरेली-बछरावां, रायबरेली से लखनऊ जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

भारी वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था

कानपुर व फतेहपुर से आने वाले सभी वाहन जो सतना की तरफ जाना चाहते हैं, वे बांदा बाईपास होते हुए गिरवां से कालिंजर, सतना तक पहुंच जाएंगे। इसी प्रकार सतना व कालिंजर की तरफ से आने वाले वाहन कानपुर व फतेहपुर जाना चाहते हैं तो गिरवां से बांदा बाईपास होते हुए फतेहपुर व कानपुर जा सकेंगे।

स्नान के दो दिन पूर्व से मिर्जापुर मार्ग पर भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

गोपीगंज, औराई से चिल्ह तिराहा होते हुए शास्त्री पुल मिर्जापुर की तरफ।
समोगरा व बरकछा से बथुवा तिराहे की तरफ।
बरकछा व राजगढ़ मार्ग के बीच।
जिगना, गैपुरा चौराहा, विंध्याचल से नटवा तिराहे की तरफ।
घोरावल बॉर्डर से मड़िहान तिराहा या लालगंज की तरफ।

इन रास्तों से पर रहेगा डायवर्ट

रायबरेली से जौनपुर व वाराणसी जाने वाले भारी वाहन रायबरेली से जायस से गौरीगंज से लम्भुवा से सुल्तानपुर से बदलापुर होते हुए जौनपुर वाराणसी की ओर जाएंगे। वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।
सुल्तानपुर से जौनपुर व वाराणसी जाने वाले भारी वाहन पयागीपुर से बदलापुर होते हुए जौनपुर वाराणसी की ओर जाएंगे। वापस का मार्ग भी यही रहेगा।
अमेठी से जौनपुर व वाराणसी जाने वाले भारी वाहन सुल्तानपुर से पयागीपुर से बदलापुर होते हुए जौनपुर वाराणसी की ओर जाएंगे। वापसी का मार्ग भी यही होगा।
सुल्तानपुर व अमेठी व रायबरेली से प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

जनपद के अंदर डायवर्जन

लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन, ट्रक, डंपर, कॉमर्शियल वाहनों को आलापुर तिराहे से डायवर्ट कर संग्रामगढ़, डेरवां, जेठवारा, बाघराय, लालगोपालगंज के रास्ते या आलापुर, संग्रामगढ़, लालगंज, भूपियामऊ ओवरब्रिज से मुंगरा बादशाहपुर से जौनपुर की तरफ भेजा जाएगा।
लालगोपालगंज व कुंडा की तरफ से सुल्तानपुर, अयोध्या, फैजाबाद, रायबरेली, अमेठी, की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को मोहनगंज से अजगरा, लीलापुर, तेजगढ़, चन्द्रिकन, बाबूगंज, बिहारगंज, चिलबिला कोट मोड़ से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए चिलबिला हनुमान मंदिर होकर सुल्तानपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
प्रतापगढ़ से प्रयागराज की तरफ आने वाले भारी वाहन भूपियामऊ प्रतापगढ़ से बाएं मुड़कर रानीगंज होकर गाजी का बाग से मुंगरा बादशाहपुर व प्रयागराज की तरफ डायवर्जन किए जाएंगे। वापसी में भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जाएगा।
लालगोपालगंज व कुंडा की तरफ से सुल्तानपुर, अयोध्या, फैजाबाद, रायबरेली, अमेठी, की तरफ जाने वाले भारी वाहन मोहनगंज से अजगरा, लीलापुर, तेजगढ़, चन्द्रिकन, बाबूगंज, बिहारगंज, चिलबिला कोट मोड़ से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए चिलबिला हनुमान मंदिर होकर सुल्तानपुर की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
प्रतापगढ़ से प्रयागराज की तरफ आने वाले भारी वाहन भूपियामऊ प्रतापगढ़ से बाएं मुड़कर रानीगंज होकर गाजी का बाग से मुंगरा बादशाहपुर व प्रयागराज की तरफ डायवर्जन किए जाएंगे। वापसी में भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed