UPESSC : नई उम्मीदों के साथ आज खुलेगा शिक्षा सेवा चयन आयोग, छह जनवरी को होगी आयोग की बैठक
नए साल में ढेरों उम्मीदों के साथ उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग बृहस्पतिवार को खुलेगा। पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार के अध्यक्ष बनाए जाने से प्रतियोगियों में पुरानी भर्तियों की प्रक्रिया पूरी होने के साथ नई के लिए भी विज्ञापन निकाले जाने की उम्मीदें हैं।
विस्तार
नए साल में ढेरों उम्मीदों के साथ उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग बृहस्पतिवार को खुलेगा। पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार के अध्यक्ष बनाए जाने से प्रतियोगियों में पुरानी भर्तियों की प्रक्रिया पूरी होने के साथ नई के लिए भी विज्ञापन निकाले जाने की उम्मीदें हैं।
प्रशांत कुमार को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद 23 दिसंबर को पहली बैठक हुई थी। बैठक में भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम बनाए जाने का निर्देश दिया गया था। कई अन्य अहम निर्णय भी लिए गए थे। इसके बाद 25 दिसंबर से शीतावकाश हो गया। अब शीतावकाश के बाद नए वर्ष में बृहस्पतिवार को आयोग खुलेगा। इसके बाद नए साल के पहले मंगलवार यानि छह जनवरी को आयोग की बैठक होगी। इस बैठक के साथ ही वर्षों से लंबित भर्तियों की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
टीजीटी-पीजीटी शिक्षक के करीब 30 हजार पदों पर भर्ती के आसार
शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से पीजीटी के 624 और टीजीटी के 4163 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू है। नए वर्ष में इन पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से टीजीटी-पीजीटी के 25 हजार से अधिक पदों का विवरण तैयार किया गया है। ऐसे में नए साल में इन पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के भी 2500 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति
आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 1302 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू है। इनकी लिखित परीक्षा हो चुकी और परिणाम भी घोषित हो चुका है हालांकि अभ्यर्थियों की ओर से कई आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। आयोग की पिछली बैठक में निर्णय लिया गया था कि अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण और सभी पहलुओं पर विचार के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके अलावा उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से 1250 पदों का अधियाचन तैयार है। आयोग का पोर्टल खुलते ही अधियाचन भेज दिया जाएगा। इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
टीईटी पर अगली बैठक में निर्णय संभावित
आयोग की ओर से 29 और 30 जनवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रस्तावित है लेकिन अभी तक विज्ञापन भी जारी नहीं हो पाया है। ऐसे में तय तारीख पर परीक्षा हो पाना मुश्किल है। आगामी मंगलवार को होने वाली बैठक में टीईटी पर निर्णय संभावित है।
पीसीएस की दो भर्तियां हो सकती हैं पूरी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग नए वर्ष में पीसीएस की दो भर्तियां पूरी कर सकता है। इन दोनों भर्तियों के माध्यम से 1850 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा हो चुकी है। साक्षात्कार के बाद अप्रैल तक अंतिम परिणाम भी घोषित होने की उम्मीद है। इसके अलावा पीसीएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। जल्द ही इसकी मुख्य परीक्षा संभावित है।
