{"_id":"586aacb74f1c1ba709158d53","slug":"loan","type":"story","status":"publish","title_hn":"छोटे किसानों के लिए ब्याज माफी है महज चुनावी घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छोटे किसानों के लिए ब्याज माफी है महज चुनावी घोषणा
अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद।
Updated Tue, 03 Jan 2017 01:20 AM IST
विज्ञापन

सेवा कर के साथ ही बचत योजनाओं पर भी असर
- फोटो : Getty
विज्ञापन
नोटबंदी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि ऋण पर 60 दिन का कर्ज माफ करने की घोषणा की है लेकिन इस घोषणा का अधिक लाभ बड़े किसानों को ही होगा। छोटे किसानों के लिए तो यह महज चुनावी घोषणा है।
छह महीने में कृषि ऋण चुकाने वाले किसान को चार फीसदी ब्याज देना पड़ता है। यदि अवधि एक साल तक बढ़ गई तो ब्याज सात फीसदी हो जाता है। इस लिहाज से यदि किसान ने एक लाख रुपये कर्ज लिया और उसे छह महीने में चुका देता है तो उसे प्रधानमंत्री की इस घोषणा के अंतर्गत तकरीबन साढ़े छह सौ रुपये का लाभ होगा। इसके विपरीत एक लाख रुपये या इससे अधिक कृषि ऋण लेने वाले किसानों की संख्या बहुत कम है। 75 फीसदी से अधिक किसानों ने इससे कम लोन लिया है। हां, अधिक कर्ज लेने वालों को जरूर इसका फायदा होगा।
प्रधानमंत्री की कृषि ऋण पर ब्याज माफी योजना का लाभ किन किसानों को मिलेगा इसे लेकर अभी दुविधा की स्थिति है। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक उनके बैंक में इसका आदेश नहीं पहुंचा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सिर्फ कोऑपरेटिव बैंक से कर्ज लेने वाले किसानों को ही इसका लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री की होम लोन के ब्याज में छूट की घोषणा से कर्ज की किस्त में हर महीने दो हजार रुपये तक का लाभ होगा। हालांकि इसका लाभ सरकारी योजना के अंतर्गत नए मकान या निर्माण के लिए कर्ज लेने वालों को ही मिलेगा।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ लाख रुपये तक होम लोन पर चार तथा 12 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज में तीन फीसदी छूट की घोषणा की। सामान्य तौर पर इन दिनों होम लोन पर 9.50 फीसदी ब्याज है। इस लिहाज से यदि कोई व्यक्ति 15 साल के लिए नौ लाख रुपये कर्ज लेता है तो उसकी मासिक किस्त 9398 रुपये बनेगी। वहीं चार फीसदी ब्याज घटने पर किस्त 7353.75 रुपये हो जाएगी। इस तरह से किस्त 2044 रुपये कम हो जाएगी। इसी तरह से 10 लाख रुपये कर्ज लेने पर मासिक किस्त 10442.25 से घटकर 8711.07 रुपये हो जाएगी।

Trending Videos
छह महीने में कृषि ऋण चुकाने वाले किसान को चार फीसदी ब्याज देना पड़ता है। यदि अवधि एक साल तक बढ़ गई तो ब्याज सात फीसदी हो जाता है। इस लिहाज से यदि किसान ने एक लाख रुपये कर्ज लिया और उसे छह महीने में चुका देता है तो उसे प्रधानमंत्री की इस घोषणा के अंतर्गत तकरीबन साढ़े छह सौ रुपये का लाभ होगा। इसके विपरीत एक लाख रुपये या इससे अधिक कृषि ऋण लेने वाले किसानों की संख्या बहुत कम है। 75 फीसदी से अधिक किसानों ने इससे कम लोन लिया है। हां, अधिक कर्ज लेने वालों को जरूर इसका फायदा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री की कृषि ऋण पर ब्याज माफी योजना का लाभ किन किसानों को मिलेगा इसे लेकर अभी दुविधा की स्थिति है। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक उनके बैंक में इसका आदेश नहीं पहुंचा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सिर्फ कोऑपरेटिव बैंक से कर्ज लेने वाले किसानों को ही इसका लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री की होम लोन के ब्याज में छूट की घोषणा से कर्ज की किस्त में हर महीने दो हजार रुपये तक का लाभ होगा। हालांकि इसका लाभ सरकारी योजना के अंतर्गत नए मकान या निर्माण के लिए कर्ज लेने वालों को ही मिलेगा।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ लाख रुपये तक होम लोन पर चार तथा 12 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज में तीन फीसदी छूट की घोषणा की। सामान्य तौर पर इन दिनों होम लोन पर 9.50 फीसदी ब्याज है। इस लिहाज से यदि कोई व्यक्ति 15 साल के लिए नौ लाख रुपये कर्ज लेता है तो उसकी मासिक किस्त 9398 रुपये बनेगी। वहीं चार फीसदी ब्याज घटने पर किस्त 7353.75 रुपये हो जाएगी। इस तरह से किस्त 2044 रुपये कम हो जाएगी। इसी तरह से 10 लाख रुपये कर्ज लेने पर मासिक किस्त 10442.25 से घटकर 8711.07 रुपये हो जाएगी।